सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Jahangirpuri police station's declared crook dies under suspicious circumstances

Delhi NCR News: जहांगीरपुरी थाने के घोषित बदमाश की संदिग्ध हालत में मौत

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- भलस्वा डेयरी इलाके की घटना, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप, शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही
loader
Trending Videos

-पुलिस ने कहा सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला था, अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। भलस्वा डेयरी इलाके में शनिवार देर रात जहांगीरपुरी थाने के घोषित बदमाश 25 साल के रमजान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिवार वालों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि वह सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसे हवलदार ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर आए थे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ॉपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
जानकारी के मुताबिक 25 साल का रमजान अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी एच चार ब्लॉक में रहता था। उसके भाई शेख रज्जाक ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे तक उसका भाई रमजान घर नहीं आया था। फोन करने पर उसने नहीं उठाया। देर रात करीब दो बजे उनके पिता अलाउद्दीन के पास रमजान के मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पूछा कि यह किसका फोन नंबर है। रमजान का फोन नंबर बताने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है। वह बाबू जगजीवन राम अस्पताल में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शेख रज्जाक ने आरोप लगाया कि रमजान के शरीर पर काफी चोट था और शरीर के कई जगह पर नीला पड़ गया था। उसके सीने पर जूते का निशान था। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह अचेत मिला था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी से पूछने पर वह कभी चाय की दुकान तो कभी दूसरी जगह पर पड़े होने की बात कही। उसने कहा कि वह स्कूटी से आया और वहीं गिर गया। रज्जाक का कहना है कि पुलिसकर्मी के बयान विरोधाभाषी है। पुलिस उन्हें उस जगह का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा रही है, जहां से उसे लेकर आया था। उसने आरोप लगाया कि जिस तरह से उसके भाई के शरीर पर चोट है, इससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का होगा खुलासा
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 13 सितंबर की देर रात घटना के बारे में जानकारी मिली। हवलदार प्रदीप ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने 12.15 बजे उसे जीटी रोड पर स्कूटी लेकर घूमते देखा था। रात में घूमने का कारण पूछने पर वह वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद वह जीटी रोड पर डिवाइडर के पास दिखाई दिया। जहां वह अपनी स्कूटी रोककर सड़क पर चलने लगा। अचानक वह सड़क पर गिर गया। हवलदार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमजान जहांगीरपुरी थाने का घोषित बदमाश था। उसपर लूटपाट, चोरी और शस्त्र अधिनियम सहित नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त ने रमजान के साथ मारपीट किए जाने से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि उसके सीने के दाहिने हिस्से पर खरोंच के निशान हैं, जो संभवत: उसके सड़क पर गिरने की वजह से हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही उसके मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed