{"_id":"68c5955b7deafb773c09e385","slug":"luxury-cars-stolen-from-delhi-were-being-sold-in-bihar-up-and-north-eastern-states-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-104812-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बिहार, यूपी और पूर्वाेत्तर राज्य में बेचीं जा रही थीं दिल्ली से चुराईं लग्जरी कारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बिहार, यूपी और पूर्वाेत्तर राज्य में बेचीं जा रही थीं दिल्ली से चुराईं लग्जरी कारें
विज्ञापन
विज्ञापन
- छह गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा
एक करोड़ कीमत की चार गाड़ियां बरामद, चार केस सुलझे
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्वी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने लग्जरी कारें चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों की पहचान काजिम हुसैन (25), विजय नगर, गाजियाबाद निवासी खुशनवाज (30), ताज मोहम्मद (29), जमालपुर, अलीगढ़ निवासी आमिर मलिक (28), कासिम कालोनी, अलीगढ़ निवासी आसिफ खान (45) और अबुजर उर्फ सोनू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक करोड़ कीमत की चार लग्जरी गाड़ियों के अलावा मास्टर-की, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आरसी और नंबर प्लेट लगाने वाली मशीन बरामद की हैं। आरोपी दिल्ली से कार चोरी करने के बाद बिहार, यूपी और पूर्वाेत्तर राज्यों में बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ इनके बाकी साथियों का पता लगा रही है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड पिछले काफी समय से वाहन चोरी करने वाले गिरोह की जांच में जुटा हुआ था। छानबीन के दौरान टीम ने 27 अगस्त को काजिम हुसैन को गाजीपुर के पास चोरी की एक क्रेटा कार के साथ पकड़ा। छानबीन हुई तो पता चला कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
उसके कई साथी वाहन चोरी की वारदात में शामिल हैं। चोरी की एक कार के साथ इनका एक कैरियर अबुजर उर्फ सोनू पूर्वाेत्तर राज्यों की ओर गया है। सूचना के बाद उसे बिहार पुलिस की मदद से पूर्वी चंपारण से दबोच लिया गया। इसके पास से एक किया-कार बरामद हुई। इनके बाकी साथियों खुशनवाज को गाजियाबाद, ताज मोहम्मद को ओखला, आमिर मलिक और आसिफ मलिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी के पास से कुल चार कार बरामद हुईं।
गिरोह मास्टर-की मदद से कार चोरी करता था। इसके बाद इन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यूपी, बिहार या पूर्वाेत्तर राज्यों में बेच दिया जाता था। पकड़े आरोपियों में कासिम गैंग सरगना है, अबुजर, खुशनवाज और ताज मोहम्म्द कैरियर हैं। वहीं आमिर मलिक व आसिफ चोरी की गाड़ी के खरीदार हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन रही है।

Trending Videos
एक करोड़ कीमत की चार गाड़ियां बरामद, चार केस सुलझे
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्वी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने लग्जरी कारें चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों की पहचान काजिम हुसैन (25), विजय नगर, गाजियाबाद निवासी खुशनवाज (30), ताज मोहम्मद (29), जमालपुर, अलीगढ़ निवासी आमिर मलिक (28), कासिम कालोनी, अलीगढ़ निवासी आसिफ खान (45) और अबुजर उर्फ सोनू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक करोड़ कीमत की चार लग्जरी गाड़ियों के अलावा मास्टर-की, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आरसी और नंबर प्लेट लगाने वाली मशीन बरामद की हैं। आरोपी दिल्ली से कार चोरी करने के बाद बिहार, यूपी और पूर्वाेत्तर राज्यों में बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ इनके बाकी साथियों का पता लगा रही है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड पिछले काफी समय से वाहन चोरी करने वाले गिरोह की जांच में जुटा हुआ था। छानबीन के दौरान टीम ने 27 अगस्त को काजिम हुसैन को गाजीपुर के पास चोरी की एक क्रेटा कार के साथ पकड़ा। छानबीन हुई तो पता चला कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके कई साथी वाहन चोरी की वारदात में शामिल हैं। चोरी की एक कार के साथ इनका एक कैरियर अबुजर उर्फ सोनू पूर्वाेत्तर राज्यों की ओर गया है। सूचना के बाद उसे बिहार पुलिस की मदद से पूर्वी चंपारण से दबोच लिया गया। इसके पास से एक किया-कार बरामद हुई। इनके बाकी साथियों खुशनवाज को गाजियाबाद, ताज मोहम्मद को ओखला, आमिर मलिक और आसिफ मलिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी के पास से कुल चार कार बरामद हुईं।
गिरोह मास्टर-की मदद से कार चोरी करता था। इसके बाद इन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यूपी, बिहार या पूर्वाेत्तर राज्यों में बेच दिया जाता था। पकड़े आरोपियों में कासिम गैंग सरगना है, अबुजर, खुशनवाज और ताज मोहम्म्द कैरियर हैं। वहीं आमिर मलिक व आसिफ चोरी की गाड़ी के खरीदार हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन रही है।