दिल्ली में फिर होगी मॉक ड्रिल: 1 अगस्त चुना गया दिन... हैम रेडियो का होगा प्रयोग, जानें क्यों हो रही ये तैयारी
एक अगस्त को दिल्ली में महत्वपूर्ण जगहों पर ये मॉक ड्रिल आयोजित होगा। इसमें नई दिल्ली जिला के जिला अधिकारी शनि सिंह के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से आ रहे भूकंप को देखते हुए इससे बचाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक अगस्त को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे इंदिरा गांधी के नजदीक हवाई जहाज के लिए ईंधन भरने की जगह, वसंत कुंज में निजी स्कूल सहित पांच जगहों पर सेना और राष्ट्रीय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली जिला कार्यालय के सहयोग से मेगा मॉक ड्रिल करेगा।

इसमें पहली बार हैम रेडियो संचार उपकरण का इस्तेमाल होगा। ये आपात स्थिति में सहायक होता है। इस मेगा मॉक ड्रिल से पहले इसे लेकर सुरक्षा चक्र नाम से संगोष्ठी मानेकशॉ सेंटर में आयोजित हुई। इस मौके पर आपदा प्रबंधन संगठन (ओडीएम) के अध्यक्ष और जिला परियोजना अधिकारी, आईजीआई, नई दिल्ली जिला कार्यालय डॉ. विनोद भारद्वाज ने प्रतिभागियों को हैम रेडियो संचार प्रणाली की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आपात स्थितियों, खासकर पारंपरिक नेटवर्क के विफल होने पर एक विश्वसनीय संचार उपकरण के रूप में हैम रेडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक अगस्त को दिल्ली में महत्वपूर्ण जगहों पर ये मॉक ड्रिल आयोजित होगा। इसमें नई दिल्ली जिला के जिला अधिकारी शनि सिंह, एसडीएम डीडीएमए प्रतीक राज यादव के अलावा एनडीएमए सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
संबंधित वीडियो-