Delhi Mohalla Bus: दो सप्ताह में सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, सीएम आतिशी ने किया निरीक्षण
दिल्ली में जल्द ही मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो सप्ताह में दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसें दौड़ेंगी।

विस्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है। मैं यहां चार्जिंग और अन्य चीजों के निरीक्षण के लिए आई हूं। ये बसें आने वाले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर होंगी। आगे कहा कि ये दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलेंगी। राज्य में हमेशा परिवहन संबंधी मुद्दे रहे हैं। लास्ट माइल कनेक्टिविटी से संबंधित लास्ट माइल कनेक्टिविटी के इस मुद्दे को हल करने के लिए दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी।

#WATCH | Delhi CM Atishi says, "...The unique Mohalla buses of Delhi - trial has already been done on two routes. I am here for the inspection of charging and other things. These buses will be on the roads of Delhi in the coming two weeks - these will run in the congested areas… https://t.co/DvcUI2xeyQ pic.twitter.com/s44oZ2o5MP
विज्ञापन— ANI (@ANI) December 3, 2024विज्ञापन
एक्स पर मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा कि मोहल्ला बसें दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर बनेंगी। नौ मीटर की ये बसें भीड़भाड़ वाले उन हर इलाकों में जा सकेंगी। जहां बड़ी बसें नहीं पहुंच पाती हैं। आज कुशक नाला डिपो में इन इलेक्ट्रिक लो फ्लोर मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें मात्र एक घंटे की चार्जिंग में 200 KM तक चल सकती है। आगे लिखा कि अगले दो सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी। वहीं 2025 तक 2140 मोहल्ला बसें दिल्ली की हर कॉलोनियों को जोड़ने का काम करेंगी। पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और ये काम आगे भी जारी रहेगा।
मोहल्ला बसें दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर बनेंगी। 9 मीटर की ये बसें भीड़भाड़ वाले उन हर इलाकों में जा सकेंगी जहाँ बड़ी बसें नहीं पहुँच पाती है।
आज कुशक नाला डिपो में इन इलेक्ट्रिक लो फ्लोर मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें… pic.twitter.com/vgktJxuK1S— Atishi (@AtishiAAP) December 3, 2024