{"_id":"683479ce1d97d2dcd4024553","slug":"nanhu-and-abdul-salam-absconding-in-the-murder-of-constable-saurabh-arrested-in-police-encounter-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सिपाही सौरभ की हत्या में फरार नन्हू और अब्दुल सलाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सिपाही सौरभ की हत्या में फरार नन्हू और अब्दुल सलाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 26 May 2025 07:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मसूरी थाना पुलिस व स्वाट टीम देहात ने हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की गई। आरोपियों ने 25 मई 2025 को नोएडा में पुलिस पर गोलीबारी की थी।

नन्हू और अब्दुल सलाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मसूरी थाना पुलिस और स्वाट टीम देहात ने सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों नन्हू और अब्दुल सलाम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त मसूर लिपी नगायच ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास ग्राम नाहल से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी।

Trending Videos
रविवार 25 मई 2025 की रात को पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी से दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नन्हू पुत्र इल्यास और अब्दुल सलाम पुत्र अबरार, दोनों निवासी ग्राम नाहल, थाना मसूरी, गाजियाबाद, बताए। उन्होंने स्वीकार किया कि 25 मई 2025 की रात को नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर गोलीबारी और पथराव की घटना में शामिल थे, जिसमें सिपाही सौरभ के सिर में गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है। दोनों आरोपी थाना मसूरी में दर्ज सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में वांछित थे।