{"_id":"697372b944570c37f903961c","slug":"akhlaq-case-testimony-could-not-be-taken-as-the-judge-was-on-leave-grnoida-news-c-23-1-lko1064-85997-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखलाक मामला : न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण नहीं हो सकी गवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखलाक मामला : न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण नहीं हो सकी गवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
- अब 5 फरवरी को होगी सुनवाई
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। अखलाक मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी-1) में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को सत्र न्यायालय ने स्थानांतरण याचिका (टीए) खारिज कर दी थी। आरोपियों के वकील ने 8 जनवरी को एफटीसी से किसी अन्य अदालत में मामले के स्थानांतरण के लिए याचिका दायर की थी। याचिका तब दायर की गई थी जब अखलाक की पत्नी इकरामन फास्ट ट्रैक कोर्ट में 23 दिसंबर-2025 के फैसले के बाद सुनवाई को दैनिक आधार पर आगे बढ़ाने के बाद अपना बयान दर्ज कराने आई थीं। मामले में अभी तक अखलाक की बेटी शाइस्ता के बयान ही अदालत में दर्ज किए गए हैं। जबकि अखलाक की पत्नी और बेटे दानिश के बयान दर्ज होने बाकी हैं। पीड़ित परिवार के अधिवक्ता युसुफ सैफी ने बताया कि न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। अखलाक मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी-1) में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को सत्र न्यायालय ने स्थानांतरण याचिका (टीए) खारिज कर दी थी। आरोपियों के वकील ने 8 जनवरी को एफटीसी से किसी अन्य अदालत में मामले के स्थानांतरण के लिए याचिका दायर की थी। याचिका तब दायर की गई थी जब अखलाक की पत्नी इकरामन फास्ट ट्रैक कोर्ट में 23 दिसंबर-2025 के फैसले के बाद सुनवाई को दैनिक आधार पर आगे बढ़ाने के बाद अपना बयान दर्ज कराने आई थीं। मामले में अभी तक अखलाक की बेटी शाइस्ता के बयान ही अदालत में दर्ज किए गए हैं। जबकि अखलाक की पत्नी और बेटे दानिश के बयान दर्ज होने बाकी हैं। पीड़ित परिवार के अधिवक्ता युसुफ सैफी ने बताया कि न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी।