{"_id":"6942a853e1155c4118077665","slug":"allegation-of-fraud-of-38-lakh-in-name-of-plot-buying-grnoida-news-c-23-1-lko1064-83111-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्लॉट खरीदने के नाम पर 38.93 लाख की धोखाधड़ी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्लॉट खरीदने के नाम पर 38.93 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। दंपती पर प्लॉट बेचने के नाम पर करीब 38.93 लाख रुपये हड़पने और शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का मामले सामने आया है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने केस कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
मनीष कुमार अवस्थी निवासी सेक्टर-135 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 10 अगस्त 2021 को एक भूखंड सेक्टर-151 सचिन शर्मा व विकास शर्मा के नाम आवंटित किया था। विकास की 2020 में मृत्यु के बाद उसकी पत्नी आरती शर्मा और नाबालिग पुत्री कानूनी वारिस बनीं। आरती ने बाद में देवर सचिन शर्मा से विवाह कर लिया। दंपती ने धनाभाव का हवाला देते हुए उक्त भूखंड 20 लाख के प्रीमियम और प्राधिकरण की जमा राशि दिलाने के वादे पर मनीष अवस्थी को बेचने की सहमति जताई।
पीड़ित का कहना है कि यह रकम कुल मिलाकर 38.93 लाख हो चुकी। जबकि प्लॉट अभी भी उसके नाम ट्रांसफर नहीं हुआ। समय पूरा होने के बाद भी आरती ने कोई डीड नहीं की और रकम हड़पने की नीयत से टालमटोल करती रही। 9 अक्तूबर 2025 को वह अपने अधिवक्ता से मिलने अदालत जा रहा था। तभी कैलाश हॉस्पिटल के पास बिना नंबर की पल्सर पर आए दो युवक उसकी कार रोककर हथियार दिखाते हुए बोले आरती शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
ग्रेटर नोएडा। दंपती पर प्लॉट बेचने के नाम पर करीब 38.93 लाख रुपये हड़पने और शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का मामले सामने आया है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने केस कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
मनीष कुमार अवस्थी निवासी सेक्टर-135 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 10 अगस्त 2021 को एक भूखंड सेक्टर-151 सचिन शर्मा व विकास शर्मा के नाम आवंटित किया था। विकास की 2020 में मृत्यु के बाद उसकी पत्नी आरती शर्मा और नाबालिग पुत्री कानूनी वारिस बनीं। आरती ने बाद में देवर सचिन शर्मा से विवाह कर लिया। दंपती ने धनाभाव का हवाला देते हुए उक्त भूखंड 20 लाख के प्रीमियम और प्राधिकरण की जमा राशि दिलाने के वादे पर मनीष अवस्थी को बेचने की सहमति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित का कहना है कि यह रकम कुल मिलाकर 38.93 लाख हो चुकी। जबकि प्लॉट अभी भी उसके नाम ट्रांसफर नहीं हुआ। समय पूरा होने के बाद भी आरती ने कोई डीड नहीं की और रकम हड़पने की नीयत से टालमटोल करती रही। 9 अक्तूबर 2025 को वह अपने अधिवक्ता से मिलने अदालत जा रहा था। तभी कैलाश हॉस्पिटल के पास बिना नंबर की पल्सर पर आए दो युवक उसकी कार रोककर हथियार दिखाते हुए बोले आरती शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।