{"_id":"6942aa2dc951cb05370d3b74","slug":"allegation-of-threat-demanding-money-grnoida-news-c-23-1-lko1064-83116-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बकाया धनराशि मांगने पर दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बकाया धनराशि मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बकाया धनराशि मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी।
सीसी रोड, पंप हाउस एवं चारदीवारी बनाने का कार्य करने वाली कंपनी का बकाया भुगतान करने की मांग किए जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आराेप है। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर ओमीक्रॉन स्थित प्यूमेरिया गार्डन सोसाइटी में अभिषेक सिंह रहते हैं। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह सीसी रोड, पंप हाउस व बाउंड्री वॉल करने का काम करते हैं। उन्होंने दिव्येश पटेल व जिग्नेश पटेल के समक्ष रानोली लतीफपुर व ऑकिल पुर जागीर गांव में सीसी रोड, पंप हाउस व चारदीवारी करने के लिए सितंबर 2023 में निरंजन प्रधान व धर्मी प्रधान की उपस्थिति में दादरी स्थित ऑफिस में प्रस्ताव रखा। दिवेश पटेल व जिग्नेश पटेल कंपनी ने उनकी कंपनी को पानी की टंकी बनाने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया। दूसरा वर्क आर्डर के माध्यम से रानोली लतीफपुर व ऑकिल पुर जागीर गांव में पंप हाउस बाउंड्री वॉल और सीसी रोड बनाने का काम दिया। करीब 3403494 रुपये दिवेश पटेल व जिग्नेश पटेल पर काम का बकाया रह गया। 0 अप्रैल को वह दिवेश पटेल, जिग्नेश पटेल के दादरी स्थित ऑफिस गए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर दिवेश व जिग्नेश के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी।
सीसी रोड, पंप हाउस एवं चारदीवारी बनाने का कार्य करने वाली कंपनी का बकाया भुगतान करने की मांग किए जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आराेप है। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर ओमीक्रॉन स्थित प्यूमेरिया गार्डन सोसाइटी में अभिषेक सिंह रहते हैं। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह सीसी रोड, पंप हाउस व बाउंड्री वॉल करने का काम करते हैं। उन्होंने दिव्येश पटेल व जिग्नेश पटेल के समक्ष रानोली लतीफपुर व ऑकिल पुर जागीर गांव में सीसी रोड, पंप हाउस व चारदीवारी करने के लिए सितंबर 2023 में निरंजन प्रधान व धर्मी प्रधान की उपस्थिति में दादरी स्थित ऑफिस में प्रस्ताव रखा। दिवेश पटेल व जिग्नेश पटेल कंपनी ने उनकी कंपनी को पानी की टंकी बनाने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया। दूसरा वर्क आर्डर के माध्यम से रानोली लतीफपुर व ऑकिल पुर जागीर गांव में पंप हाउस बाउंड्री वॉल और सीसी रोड बनाने का काम दिया। करीब 3403494 रुपये दिवेश पटेल व जिग्नेश पटेल पर काम का बकाया रह गया। 0 अप्रैल को वह दिवेश पटेल, जिग्नेश पटेल के दादरी स्थित ऑफिस गए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर दिवेश व जिग्नेश के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन