{"_id":"68cbf1affcc7aa7ff70152a1","slug":"anish-raj-won-bronze-medal-in-73rd-inline-speed-world-skating-championship-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नोएडा के अनीश राज का चीन में कमाल: स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा के अनीश राज का चीन में कमाल: स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानें क्या कहा
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले स्केटर अनीश राज ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। चीन में चल रही 73वीं इनलाइन स्पीड वर्ल्ड स्केटिंग चैंपियनशिप में अनीश ने कांस्य पदक हासिल किया है।

अनीश राज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के स्केटर अनीश राज ने वर्ल्ड स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। गौतमबुद्ध नगर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सह सचिव सौरभ कुमार ने बताया कि शहर के अनीश राज ने चीन में चल रही 73वीं इनलाइन स्पीड वर्ल्ड स्केटिंग चैंपियनशिप में लेप रोड रेस में जूनियर कैटिगरी में कांस्य पदक हासिल किया है। वह भारत इस कैटेगरी में अन्य देशों के खिलाड़ियों से भारत की ओर से शामिल हुए। जहां उन्होंने भारत को कांस्य पदक दिलाया। बता दें अनीश राज नोएडा में ही अपनी पढ़ाई लिखाई और अपना स्केटिंग का अभ्यास करते हैं।
जानें क्या बोले अनीश राज
सेक्टर 77 निवासी अनीश राज ने बताया कि यह जीत एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। अपने परिवार और गुरुजनों का दिल से आभारी हूं, जिनका अटूट समर्थन और मार्गदर्शन मेरे जीत का आधार बना। वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की अनुभूति कराता है। अपने देश को और भी सम्मान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। यह पदक हर उस भारतीय का है जो समर्पण और दृढ़ता की शक्ति में विश्वास रखता है।
अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 101 स्वर्ण जीत चुके हैं। अनीश राज राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक 101 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य पदक जीत चुके हैं, जो स्केटिंग में सफर उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का जीवंत उदाहरण है। इन प्रतियोगिताओं में सीबीएसई जोनल और नेशनल, प्रदेश, राष्ट्रीय आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसी साल उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से बारहवीं पास की है। वह स्कूल में हमेशा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाते रहे हैं।
लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी
अनीश के कोच और उनके परिजनों ने बताया कि जैसे ही ये बेटे अनीश ने ये जीत हासिल की तो उनके नाते रिश्तेदारों और चाहने वाले खेल प्रेमियों के फोन आना शुरू हो गए। लगातार बधाई संदेश के मैसेज सोशल मीडिया और फोन कॉल आ रहे हैं। परिजनों ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जो भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।

जानें क्या बोले अनीश राज
सेक्टर 77 निवासी अनीश राज ने बताया कि यह जीत एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। अपने परिवार और गुरुजनों का दिल से आभारी हूं, जिनका अटूट समर्थन और मार्गदर्शन मेरे जीत का आधार बना। वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की अनुभूति कराता है। अपने देश को और भी सम्मान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। यह पदक हर उस भारतीय का है जो समर्पण और दृढ़ता की शक्ति में विश्वास रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 101 स्वर्ण जीत चुके हैं। अनीश राज राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक 101 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य पदक जीत चुके हैं, जो स्केटिंग में सफर उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का जीवंत उदाहरण है। इन प्रतियोगिताओं में सीबीएसई जोनल और नेशनल, प्रदेश, राष्ट्रीय आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसी साल उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से बारहवीं पास की है। वह स्कूल में हमेशा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाते रहे हैं।
लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी
अनीश के कोच और उनके परिजनों ने बताया कि जैसे ही ये बेटे अनीश ने ये जीत हासिल की तो उनके नाते रिश्तेदारों और चाहने वाले खेल प्रेमियों के फोन आना शुरू हो गए। लगातार बधाई संदेश के मैसेज सोशल मीडिया और फोन कॉल आ रहे हैं। परिजनों ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जो भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।