सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Leaving behind defeat and moving forward is the key to success

Noida News: हार को पीछे छोड़ आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:47 PM IST
विज्ञापन
Leaving behind defeat and moving forward is the key to success
विज्ञापन
अपराजिता
loader

शैफाली पब्लिक स्कूल की छात्राओं से एसडीएम दादरी बोलीं, खुद पर भरोसा रखना होगा

माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। असफलता कई बार परेशान करती है लेकिन हमें परिश्रम तब तक करना होगा जब तक सफलता न मिल जाए। मैं खुद यूपीएससी की परीक्षा में चार बार असफल हुई। 2018 बैच में 13 लाख अभ्यर्थियों में ऐसी सफलता मिली कि उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। ये बातें दादरी स्थित शैफाली पब्लिक स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि असफल होने पर वह टूट जाती थीं लेकिन परिवार की हिम्मत हर बार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे पहले हमें लक्ष्य बनाना होगा। हर दिन नया पढ़ने के साथ पुराना रिवीजन भी करना होगा। सोशल मीडिया से दूरी सबसे पहले बनानी होगी। यदि हम इससे बच गए तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि भले ही पढ़ाई थोड़ी देर तक करें लेकिन जब तक करे उसमें अपना शत प्रतिशत दें। इसके साथ ही छोटे छोटे टारगेट बनाएं। जिस भी परीक्षा की तैयारी करनी हो उसके एक स्तर ऊपर की हमेशा तैयारी करके चलें जिससे नीचे की परीक्षा में आप सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार आप लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है। जैसे यूपीएससी की तैयारी जनपद के कई केंद्रों पर कराई जाती है। उसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता है। इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत जागरूकता के कई कार्यक्रम चल रहे हैं। हमें आगे बढ़ते जाना है। पीछे मुड़कर तब ही देखना है। जब कुछ बड़ा हासिल कर लें।


उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा जरूर रखिए। अपने मन से यह निकाल दे कि यह काम आप नहीं कर सकती हैं। छात्राओं ने पूछा कि क्या अभी से वे तैयारी शुरू कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बिल्कुल पढ़ाई तो कभी भी शुरू की जा सकती है। अखबार को रोज पढ़ना होगा। सामान्य ज्ञान को प्रतिदिन अपनी जीवनशैली में डालना होगा। एक रजिस्टर बनाकर उसमें लिखना भी होगा।

1090 और 112 पर करें फोन
उन्होंने कहा कि यदि कोई परेशान करे तो उसे ललकारें ताकि लोग मदद के लिए आ सकें। उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति में अपने बचाव के लिए बालपिन, चिमटी और हेयरपिन से हमला करें। विकृत मानसिकता वाले लोगों से बचकर रहें। जरूरत पड़ने पर 1090 और 112 पर कॉल करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिल्पा सिंह, अकादमिक प्रमुख इति सक्सेना, राखी शर्मा, भूमिका गर्ग आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed