सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Auto Expo 2023: China bringing cars and superbikes through back door in India

Auto Expo 2023: चीन की नई चाल; पिछले दरवाजे से भारत में ला रहा कारें और सुपरबाइक, इन देशों का ले रहा सहारा

संदीप वर्मा, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 17 Jan 2023 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार

इटली, स्पेन, इंग्लैंड की कार और बाइक निर्माता कई नामचीन कंपनियों में चीन की कंपनियों की हिस्सेदारी या स्वामित्व हो गया है। विदेशी तकनीक वाले ब्रांड के नाम से ही वाहनों को भारत समेत विश्वभर में चीन की कंपनियां पेश कर रही हैं। 

Auto Expo 2023: China bringing cars and superbikes through back door in India
auto expo 2023 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से पांव पसार रही हैं। दूसरी ओर, चीन चोर दरवाजे से भी भारत में अपनी गाड़ियां दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। ऑटो एक्सपो में अपने वाहनों को प्रदर्शित कर रही कुछ भारतीय कंपनियों ने चीन की कंपनियों से समझौता कर रखा है। चीन की तकनीक और पार्ट्स असेंबल कर भारतीय कंपनियां वाहन तैयार कर रही हैं।

loader
Trending Videos

ब्रांड इटली, स्पेन, इंग्लैंड का और मूल कंपनी चीन की
इटली, स्पेन, इंग्लैंड की कार और बाइक निर्माता कई नामचीन कंपनियों में चीन की कंपनियों की हिस्सेदारी या स्वामित्व हो गया है। विदेशी तकनीक वाले ब्रांड के नाम से ही वाहनों को भारत समेत विश्वभर में चीन की कंपनियां पेश कर रही हैं। कुछ कंपनियों के पार्ट्स चीन में बनते हैं और भारत में इनके पार्ट्स असेंबल (एकत्र) कर वाहन बनाकर बेचे जाते हैं। हालांकि, चीन की एक-दो नामचीन कंपनियां देश में ही इनके पार्ट्स भी बना रही हैं। यह कंपनियां देश की वाहन निर्माता कंपनियों के माध्यम से मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग को आकर्षित करने की तैयारी में है। ऑटो एक्सपो-2023 में 10 से अधिक कंपनियों ने विदेशी तकनीक और पार्ट्स को असेंबल कर कारें, दो पहिया वाहन पेश किए हैं। हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई में कंपनियां चीन, इटली, स्पेन की कंपनियों से समझौता कर वाहनों को उतारा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मॉरिस गैरेज के नाम से मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी मूल रूप से इंग्लैंड की कंपनी है। इसे वर्ष 2007 में चीन की दूसरी सबसे बड़ी नांजियांग ऑटोमोबाइल कंपनी ने ले लिया। इसके बाद से यह विश्व के कई देशों में पैर पसार रही है। इसी क्रम में यह बड़ी कंपनी भारत में अपने कई वाहन पेश कर चुकी है। वर्ष 2020 में पहली बार इस कंपनी ने अपने वाहन भारत में पेश किए थे। इनमें एमजी हैक्टर, एमजी एस्टर, एमजी ग्लोस्टर, एमजी जेडएस ईवी भारत में लांच हो चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी निकट भविष्य में एमजी एयर ईवी और एमजी यूनिक, एमजी 4 जैसे कई मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है।

बीवाईडी: ऑटो एक्सपो में बीवाईडी इंडिया कंपनी ने तीन कारों को उतारा है। चेन्नई स्थित प्लांट में कंपनी प्रति वर्ष करीब 50 हजार कारों को असेंबल कर सकती है। इनमें इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो-3 मॉडल 33.99 लाख रुपये में पेश किया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार ई-6 को लगभग 29 लाख में उतारा गया है। एक कांसेप्ट एसयूवी बीवाईडी सील को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करेगी।

मोटो वोल्ट: हैदराबाद स्थित मोटो वोल्ट कंपनी ने दो कंपनियों के समूह से समझौता कर इनकी आठ ब्रांड कंपनियों की बाइकों को उतारा है। एक समूह बेनेली है, जिसमें बेनेली, कीवे और एमबीपी ब्रांड की सुपर बाइक हैं। दूसरा समूह मोटो वोल्ट के अंतर्गत मोटो मोरिनी, जोंट्स और क्यूजे मोटर्स हैं। सभी कंपनियों में चीन की हिस्सेदारी या स्वामित्व है। इनके पार्ट्स हैदाराबाद जैसे शहरों में असेंबल होकर वाहनों की शक्ल ले रहे हैं। मूल रूप से कंपनियों में स्पेन, इटली समेत अन्य देशों की तकनीक भी शामिल है। कंपनी के एमडी विकास झाबाख का कहना है कि भारत में बड़ी संख्या में दो लाख तक की मोटर साइकिल की बिक्री है। इसके बाद डुकाटी, हार्ले डेविडसन जैसी 10 से 20 लाख तक की बाइकें हैं। कंपनी मल्टीब्रांड के साथ समझौता कर तीन से दस लाख तक के वर्ग में बाइकें ला रही है। कम दर पर सुपरबाइक के लिए चीन की कंपनियों से समझौता कर भारत में ही इसे असेंबल कर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।

जोंट्स कंपनी: हैदराबाद स्थित मोटो वोल्ट ने स्पेन और चीन की हिस्सेदारी वाली जोंट्स कंपनी के साथ समझौता कर ऑटो एक्सपो में सात बाइक और दो स्कूटी उतारी हैं। स्पेनिश तकनीक वाली कंपनी के पार्ट्स लेकर हैदाराबाद में असेंबल किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से सभी सुपर बाइक लांच की हैं। इनमें 350 एक्स के नाम से सुपरबाइक की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये है।

क्यू जे मोटर्स: भारतीय मोटो वोल्ट कंपनी ने सुपर बाइक के लिए मशहूर चीन की क्यूजे (क्यूजियान झियांग) मोटर्स कंपनी के साथ मिलकर ऑटो एक्सपो में आठ सुपर बाइक के मॉडल उतारे हैं। कंपनी के पार्ट्स हैदराबाद स्थित कंपनी में असेंबल हो रहे हैं। सुपर बाइक को देख ऑटो एक्सपो में युवाओं का रोमांच नहीं थम रहा है।

बेनेली इंडिया: बेनेली इंडिया की कंपनी ने ऑटो एक्सपो में दो बाइकों के मॉडल पेश किए हैं। इनमें अरबन क्रूजर और रोडस्टर बाइक शामिल है। इटली के पेसारो स्थित बेनेली कंपनी चीन के वेनलिंग जेझियांग शहर के क्यूजे समूह का हिस्सा है। कंपनी ने बेनेली 752 के नाम से सुपर बाइक को पेश किया है। 752 सीसी की सुपर बाइक की भारतीय बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये रखी गई है।

मोटो मोरिनी: मूल रूप से इटली के ब्रांड मोटो मोरिनी ने ऑटो एक्सपो-2023 इंडिया में 4 बाइकों के मॉडल पेश किए हैं। यह पैरेंट कंपनी चीन की झोंगनेन व्हीकल समूह की है। कंपनी ने एक्स केप मॉडल की सुपर बाइक को पेश किया है।

भारत का ऑटोमोबाइल बाजार बेहद मजबूत है। भारत में आने वाले विश्वस्तरीय ब्रांड जनरल मोटर्स, फोर्ड जैसी बड़ी कंपनियों के जाने के बाद चीन की एमजी (मोरिस गैराज) मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों ने वर्ष 2020 में देश में कदम रखा है। कंपनी ने पिछले दो वर्षों में अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष भी चीन की कंपनियों की साझेदारी वाले कुछ ब्रांड अपनी पैठ बनाने की कोशिश में हैं। -असीम शर्मा, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed