सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   call center murder case

महोबा के ध्यानार्थ::::: इश्क में अंधे हुए फल विक्रेता ने दुपट्टे से घोंटकर की थी युवती की हत्या

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 09:40 PM IST
विज्ञापन
call center murder case
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos

-बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में कॉल सेंटर कर्मी युवती की हत्या का 30 घंटे में खुलासा
-पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के लगी गोली, बाइक व तमंचे के साथ युवती का मोबाइल बरामद
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती दीपमाला की निर्मम हत्या का पुलिस ने 30 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है। यह महज एक हत्या नहीं थी, बल्कि एकतरफा प्रेम में पनपी सनक, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं । आरोपी की पहचान अंकित कुमार निवासी गांव जैत वैशपुर सूरजपुर के रूप में हुई। आरोपी शादीशुदा है व फल बेचने का काम करता है। मंगलवार शाम को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और मृतका का मोबाइल फोन समेत बरामद किया है।
मूल रूप से महोबा जिले के महोबकंठ कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपमाला (25) बीते एक वर्ष से अपने छोटे भाई करन के साथ बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक-आई स्थित मकान में किराये पर रहती थी। वह नोएडा सेक्टर-60 स्थित एक कॉल सेंटर में कार्यरत थी। रविवार सुबह वह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। सोमवार सुबह उसका शव घर से करीब 50 मीटर दूर पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार सुबह को सफीपुर के पास युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन



200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली : परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि रविवार रात करीब 10 बजे युवती बीटा-2 में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में एक युवक के साथ दिखाई दी थी। वही युवक उसके पीछे-पीछे ब्लॉक के गेट से अंदर आता और फिर रात करीब 12 बजे अकेला बाहर निकलता नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतवैशपुर गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई। वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। अंकित डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास फल की ठेली लगाता था। रोजाना मेट्रो से आने-जाने के दौरान दीपमाला उससे फल खरीदती थी। इसी दौरान बातचीत और युवती की मुस्कान को वह गलत अर्थों में लेने लगा और युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से पैसों का लेन-देन भी शुरू कर दिया।

पत्नी के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे ट्रांसफरः पुलिस जांच में सामने आया कि युवती को जब उसके इरादों की भनक लगी तो उसने साफ तौर पर विरोध किया और समझाने का प्रयास किया। रविवार रात साप्ताहिक बाजार के बाद आरोपित उसका पीछा करते हुए उसके घर के पास तक पहुंच गया। युवती ने जब घर के पास आने पर कड़ा विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपित ने युवती के ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास में खड़ी कार के नीचे छिपाकर पैदल ही फरार हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले आरोपी ने युवती के मोबाइल फोन से उसके बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। युवती का मोबाइल फोन भी घटना के बाद गायब था। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से बरामद किया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि बीटा-2, इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम के नेतृत्व में जांच की जा रही थी। मंगलवार को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


एक तरफा प्रेम करता था आरोपी: प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवती से एक तरफा प्रेम करता था। लगातार दबाव बना रहा था। युवती द्वारा बार-बार मना करने और उससे दूरी बनाए रखने के कारण वह मानसिक रूप से कुंठित हो गया। इसी सनक में उसने मौका पाकर युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article