सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   CBSE 10th-12th Result 2025 Out Intermediate result in Noida was 5% less than last time

CBSE 10th-12th Result 2025: नोएडा रीजन रहा 16वें स्थान पर, इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गिरावट; जानें 10वीं का हाल

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 13 May 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE Board 10th-12th Result 2025 Out: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं और 12 कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

CBSE 10th-12th Result 2025 Out Intermediate result in Noida was 5% less than last time
संदीपनी नायक 12वीं टॉपर और इशिका गोयल 12वीं - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके बाद 10वीं का भी परिणाम घोषित हो चुका है। पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इस बार गौतमबुद्ध नगर जिले का इंटर के परिणाम में गिरावट दर्ज की गई है। 

विज्ञापन
Trending Videos


पिछली बार से इस बार करीब 5% छात्र-छात्राएं कम पास हुए हैं। इस बार परीक्षा में 127683 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 103789 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 81.29 रहा है। इसमें 74766  छात्रों में से 57718 पास हुए हैं। इनका 77.20 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 52917 छात्रों में से 46072 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत 87.06 रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


82.19 प्रतिशत के साथ नोएडा रीजन रहा 16 वें स्थान पर
पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इंटरमीडिएट का रिजल्ट खराब रहा है। 5 प्रतिशत कम छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण। इस बार परीक्षा में 129092 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 103789 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 81.29 रहा है। इसमें 74766 लड़कों में से 57718 पास हुए हैं। इनका 77.20 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 52917 छात्राओं में से 46072 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत-87.06 रहा है।

ग्रेटर नोएडा से 12वीं की ऋषिका गोयल टॉप
ग्रेटर नोएडा के डीपीएस एनटीपीसी दादरी की छात्रा ऋषिका गोयल ने सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई 12वीं में एनटीपीसी स्थित डीपीएस स्कूल की छात्रा विज्ञान वर्ग संदीपनी नायक 99.6 फीसदी और कॉमर्स वर्ग में निषिका गोयल को 99.6 फीसदी अंक मिले हैं। 

नोएडा जिले में ओवरऑल प्रतिशत 89.41 रहा
10वीं में नोएडा रीजन में इस बार 170111 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 150795 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 89.41 रहा है। इसमें 100397 लड़कों में से 87722 पास हुए हैं। इनका 87.38 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 68261 छात्राओं में से 63073 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत 87.38 रहा है।

14,96,307 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।

1.15 लाख से अधिक छात्रों ने हासिल किए 90 फीसदी से ज्यादा अंक
इस बार सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

ये भी पढ़ें: CBSE Results 2025 Out: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 फीसदी बच्चे हुए पास; लड़कियों ने मारी बाजी

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर
पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है।

मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

17.88 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी हुआ
कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed