{"_id":"6953b9fe1c6a16e47c0b843a","slug":"dsg-grnoida-news-c-24-1-pal1006-120487-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाला आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाला आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का दूसरा आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार, भेजा गया जेलसंवाद न्यूज एजेंसी
होडल। वर्ष 2020 में नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी इंसाफ उर्फ साबू को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी पीएसआई तेजपाल ने बताया कि यह मामला मार्च 2020 का है। दिल्ली के अमृत विहार निवासी मुरमा उरांव ने शिकायत दी थी कि उन्हें लगातार अज्ञात नंबरों से फोन कर सस्ते दामों में सोने की ईंट बेचने का लालच दिया गया। आरोपियों ने खुद को साबिर और शकील बताया। झांसे में आकर पीड़ित 16 मार्च 2020 को सराय खटेला मोड़, पलवल पहुंचा, जहां उसे झाड़ियों के पीछे ले जाकर डराया-धमकाया गया और उसकी जेब से 1.25 लाख रुपये छीन लिए गए। बदले में उसे पीतल की परत चढ़ी नकली सोने की ईंट थमा दी गई। शोर मचाने पर एक आरोपी साबिर को मौके पर लोगों ने पकड़ लिया था, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने अब इस गिरोह के सक्रिय सदस्य इंसाफ उर्फ साबू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
Trending Videos
होडल। वर्ष 2020 में नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी इंसाफ उर्फ साबू को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी पीएसआई तेजपाल ने बताया कि यह मामला मार्च 2020 का है। दिल्ली के अमृत विहार निवासी मुरमा उरांव ने शिकायत दी थी कि उन्हें लगातार अज्ञात नंबरों से फोन कर सस्ते दामों में सोने की ईंट बेचने का लालच दिया गया। आरोपियों ने खुद को साबिर और शकील बताया। झांसे में आकर पीड़ित 16 मार्च 2020 को सराय खटेला मोड़, पलवल पहुंचा, जहां उसे झाड़ियों के पीछे ले जाकर डराया-धमकाया गया और उसकी जेब से 1.25 लाख रुपये छीन लिए गए। बदले में उसे पीतल की परत चढ़ी नकली सोने की ईंट थमा दी गई। शोर मचाने पर एक आरोपी साबिर को मौके पर लोगों ने पकड़ लिया था, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने अब इस गिरोह के सक्रिय सदस्य इंसाफ उर्फ साबू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन