{"_id":"685e22fd422fcea57d052063","slug":"education-up-to-12th-standard-will-be-provided-in-one-school-children-will-not-have-to-travel-12-kms-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो: एक स्कूल में होगी 12वीं तक की पढ़ाई, नहीं जाना पड़ेगा 12 किमी दूर; बनेंगे मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो: एक स्कूल में होगी 12वीं तक की पढ़ाई, नहीं जाना पड़ेगा 12 किमी दूर; बनेंगे मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल
अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 27 Jun 2025 10:20 AM IST
विज्ञापन
सार
अधिकारियों ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनाएं जाने हैं। दादरी के प्यावली ताजपुर में काम शुरू हो चुका है। अब नोएडा और जेवर में जमीन चिह्नित होने के बाद कार्य शुरू होगा। दोनों स्कूलों के भवन 25-25 करोड़ रुपये से बनाए जाएंगे। 5-5 करोड़ रुपये से मिनी स्टेडियम तैयार कराएं जाएंगे।

School
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
जेवर और सदर तहसील के बच्चों को पांचवीं और आठवीं के बाद स्कूल नहीं बदलना पड़ेगा, क्योंकि 30-30 करोड़ से मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनाएं जाएंगे। इनमें बच्चे को प्री-प्राइमरी से 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगे। दोनों तहसील क्षेत्र के गांव के बच्चों को 10 से 12 किमी दूर पढ़ने जाना पड़ता है।

Trending Videos
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सदर और जेवर तहसील के उपजिलाधिकारी को जमीन चिह्नित करने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण को भी पत्र लिखा है। जमीन चिह्नित होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनाएं जाने हैं। दादरी के प्यावली ताजपुर में काम शुरू हो चुका है। अब नोएडा और जेवर में जमीन चिह्नित होने के बाद कार्य शुरू होगा। दोनों स्कूलों के भवन 25-25 करोड़ रुपये से बनाए जाएंगे। 5-5 करोड़ रुपये से मिनी स्टेडियम तैयार कराएं जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये होंगी सुविधाएं
स्कूल को मल्टी स्टोरी बनाया जाएगा। प्री प्राइमरी से 12वीं तक के छात्रों के लिए करीब 30 से अधिक कक्षाएं होंगी। इसके साथ ही खेल का मैदान भी होगा। रसायन, भौतिक और जीव विज्ञान के साथ ही एआई की लैब बनाई जाएगी। वाईफाई और ऑनलाइन सीसीटीवी निगरानी की सुविधा होगी। सफाई के लिए कर्मचारी और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे। एक मल्टीपर्पज रूम होगा, रेनवाटर कलेक्शन सिस्टम, सोलर पैनल भी स्कूल में लगाए जाएंगे। आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की जगह भी बनाई जाएगी। मिड-डे मील मिलेगी और डायनिंग हाल भी होगा।
मिनी स्टेडियम में होंगी सुविधाएं
मिनी स्टेडियम में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल के लिए मैदान बनाया जाएगा। इनडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, शतरंज, टेबिल टेनिस, कुश्ती आदि खेलों के लिए भी कोर्ट बनाएं जाएंगे। छात्रों को खेलो इंडिया के तहत तैयार किया जाएगा, जिससे वह खेल में भी प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
प्राथमिकता पर स्कूलों के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। दोनों तहसील के उपजिलाधिकारी व ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा गया है। जल्द जमीन मिलने की उम्मीद है। जमीन तय होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। - राहुल पंवार,बेसिक शिक्षा अधिकारी