सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Employees sitting on strike expressed their anger

हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने प्रकट किया रोष

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 28 Mar 2022 11:22 PM IST
विज्ञापन
Employees sitting on strike expressed their anger
विज्ञापन
नूंह। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने नूंह के गांधी पार्क में इकट्ठा होकर धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपने रोष प्रदर्शन किया। नूंह के मुख्य बाजार से गुजरते हुए सरकार को कोसा। कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी विरोधी नीतियों के साथ कार्य कर रही है।
loader
Trending Videos

हड़ताल प्रदर्शन की संयुक्त अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सर्व कर्मचारी संघ नूंह योगराज दीक्षित व मेवात माडल स्कूल्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतीश खटाना सिंह ने की। मंच का संचालन मेवात माडल स्कूल्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य महासचिव व जिला सर्व कर्मचारी संघ नूंह के जिला प्रेस सचिव निसार अहमद ने किया। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में बताया कि पुरानी पेंशन बहाल हो, ठेका प्रथा बंद हो, सभी छंटनीग्रस्त कर्मचारी बहाल हो, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन बंद हो, सभी प्रकार के अनुबंध, आउट सोर्स, प्रोजेक्ट, पार्ट टाइम, अतिथि, एक्सटेंशन या किसी भी नाम के कच्चे कर्मचारी पक्के हो यह प्रक्रिया पूरी होने तक समान काम समान वेतन की सुविधा मिले, आबादी के अनुपात में नए पद बने और खाली लगभग दस लाख पदों पर मैरिट के आधार भर्ती हो और इसमें आरक्षण का बैकलॉग भरा जाए, कच्ची भर्ती बंद हो और हरियाणा रोजगार कौशल निगम रद्द हो, लिपिक वर्ग का वेतनमान 35400 हो, लेबर कोड, बिजली बिल, नई शिक्षा नीति 2020 रद्द हो, सभी पेंशनर को 65,70, 75, 80 वर्ष आयु पर बेसिक पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी मिले। इन मांगों को लेकर कर्मचारी आज मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उप प्रधान बिजेंद्र सिंह, ब्लाक प्रधान सुबेदीन, सुनील कुमार, ईश्वर सिंह, कमरुद्दीन, रजमल खान, सुरेश कौशिक, सचिन, अशफाक, मिथिलेश, नवीन शक्ति, रेनू, शाहीन, सुधा, साधना, संतोश, शिल्पा, सविता, सबीना, रोशन, धनेश, विजय, नगर पालिका से सुभाष, ग्रामीण सफाई कर्मचारी राज्य प्रधान देवी सिंह, पब्लिक हेल्थ से जिला प्रधान लख्खी राम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

जल्द मांग को पूरा कराने का आह्वान
कर्मचारियों ने सरकार को यह चेतावनी दी कि अगर सरकार समय रहते कर्मचारियों और आम जनता की मांगों का समाधान नहीं करती है तो आने वाले समय में जनता व कर्मचारियों की भी उनके साथ किसी प्रकार की कोई सहानुभूति नहीं है अभी वक्त है सरकार कर्मचारियों, मजदूरों, आम जनता, महिलाओं, नौजवानों से जो वायदे उन्होंने किए थे उनको पूरा करें। सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार करें, पक्के रोजगार प्रबंध करें, पुरानी पेंशन की बहाली करें, हटाए गए कर्मचारियों की वापसी करें और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें अन्यथा सरकार को कर्मचारियों के तीखे आंदोलनों का सामना करना पड़ेगा।
इन विभागों के कर्मचारी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य रूप से मेवात मॉडल स्कूल्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सभी कोर कमेटी के सदस्य, ब्लाक पदाधिकारी सभी बिजली विभाग, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पब्लिक हेल्थ सहित सीटू के कर्मचारी मौजूद रहे।
बैंकों में रहा मिला जुल असर
हड़ताल के दौरान नूंह में कई बैंक खुले रहे इस दौरान लोग बैंकों में अपने कार्य से सुबह ही पहुंचे लेकिन उनको बिना कार्य के निराश होकर लौटना पड़ा। इसके अलावा रोडवेज विभाग में हड़ताल को कोई असर नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed