{"_id":"69456a3e9b85fd0f2d076de5","slug":"fdgsfd-grnoida-news-c-1-noi1095-3751776-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: इंडोनेशिया जाने का सपना टूटा, 1.45 लाख लेकर पकड़ा दिए फर्जी टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: इंडोनेशिया जाने का सपना टूटा, 1.45 लाख लेकर पकड़ा दिए फर्जी टिकट
विज्ञापन
विज्ञापन
-पहले भी ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा कर चुके थे दंपती
- विमान और होटल की फर्जी बुकिंग देकर हड़प लिए रुपये
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। किफायती दाम में इंडोनेशिया की ट्रिप करने के लिए दंपती ने 1.45 लाख रुपये का पैकेज तो लिया लेकिन वह ठगी का शिकार हो गए। जिस ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा की बुकिंग कराई थी उसने रकम लेकर विमान और होटल की फर्जी बुकिंग देकर रुपये हड़प लिए। दंपती ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है।
गुंजन टॉडक तविलदार सेक्टर-63ए की रहने वाली हैं। गुंजन ने बताया कि, पति अभिषेक ने बीती 23 सितंबर को लैंड इंडिया ट्रेवल एजेंसी से इंडोनेशिया यात्रा के लिए पैकेज की जानकारी ली थी। एजेंसी का कार्यालय भी सेक्टर-63 में ही है। एजेंसी संचालक विक्रम राजपूत ने पांच दिन और छह रात के पैकेज के लिए 1.45 लाख रुपये बताए। एजेंसी के जरिए दंपती पहले भी दो बार यात्रा कर चुके हैं। आरोपियों ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। पूर्व को देखते हुए अभिषेक ने क्यूआर कोड पर 25 सितंबर को रकम ट्रांसफर कर दी।
30 सितंबर को दंपती की ओर से 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 15 अक्तूबर को 50 हजार, 21 अक्तूबर को 15 हजार और 22 अक्तूबर को 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। यात्रा की शुरू होने की तिथि पांच नवंबर बताई गई। छह अक्तूबर को ग्रुप में विमान के टिकट साझा किए गए। इसके बाद 21 अक्तूबर को ग्रुप में ही होटल की बुकिंग की जानकारी भी साझा की गई। जिस दिन यात्रा की शुरूआत होनी थी उस दिन ट्रेवल एजेंसी के सभी सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया। जिसके बाद लगातार प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। थाना प्रभारी ने बताया दंपती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
- विमान और होटल की फर्जी बुकिंग देकर हड़प लिए रुपये
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। किफायती दाम में इंडोनेशिया की ट्रिप करने के लिए दंपती ने 1.45 लाख रुपये का पैकेज तो लिया लेकिन वह ठगी का शिकार हो गए। जिस ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा की बुकिंग कराई थी उसने रकम लेकर विमान और होटल की फर्जी बुकिंग देकर रुपये हड़प लिए। दंपती ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है।
गुंजन टॉडक तविलदार सेक्टर-63ए की रहने वाली हैं। गुंजन ने बताया कि, पति अभिषेक ने बीती 23 सितंबर को लैंड इंडिया ट्रेवल एजेंसी से इंडोनेशिया यात्रा के लिए पैकेज की जानकारी ली थी। एजेंसी का कार्यालय भी सेक्टर-63 में ही है। एजेंसी संचालक विक्रम राजपूत ने पांच दिन और छह रात के पैकेज के लिए 1.45 लाख रुपये बताए। एजेंसी के जरिए दंपती पहले भी दो बार यात्रा कर चुके हैं। आरोपियों ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। पूर्व को देखते हुए अभिषेक ने क्यूआर कोड पर 25 सितंबर को रकम ट्रांसफर कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 सितंबर को दंपती की ओर से 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 15 अक्तूबर को 50 हजार, 21 अक्तूबर को 15 हजार और 22 अक्तूबर को 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। यात्रा की शुरू होने की तिथि पांच नवंबर बताई गई। छह अक्तूबर को ग्रुप में विमान के टिकट साझा किए गए। इसके बाद 21 अक्तूबर को ग्रुप में ही होटल की बुकिंग की जानकारी भी साझा की गई। जिस दिन यात्रा की शुरूआत होनी थी उस दिन ट्रेवल एजेंसी के सभी सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया। जिसके बाद लगातार प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। थाना प्रभारी ने बताया दंपती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।