{"_id":"68c727981875e94d3406fc1c","slug":"fir-against-10-students-who-protested-against-bcci-na-news-c-13-1-vns1028-1385147-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दस छात्रों पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दस छात्रों पर एफआईआर
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन

Trending Videos
लखनऊ। शहर में लागू निषेधाज्ञा के बावजूद बिना अनुमति लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दस नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर हसनगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय छात्र पंचायत संगठन के सदस्यों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट-3 के पास भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका था। इस मामले में चौकी इंचार्ज लविवि शिशिर कुमार सिंह की तहरीर पर शिवम पांडेय, अमन बहादुर, हिमांशु तिवारी, अमन पटेल, रूद्र प्रताप सिंह, प्रियांशु पांडेय, अभय वर्मा, अंकित निषाद, विवेक पांडेय, अमन यादव और पांच अज्ञात के खिलाफ हसनगंज थाने में बीएनएस की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी किए गए विधिवत आदेशों की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इस धारा के तहत आरोपी को छह महीने तक का कारावास या 2,500 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं। अगर उल्लंघन से मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरा होता है, तो उसे एक साल तक का कारावास और 5,000 तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन