{"_id":"69299c7d87d1285bbe025fb3","slug":"five-named-in-allegation-of-assulting-women-grnoida-news-c-23-1-lko1064-81653-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पांच लोग नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पांच लोग नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के ओमिक्रान-2 सेक्टर में पशुप्रेमी महिला के साथ घर में घुसकर वीडियो बनाने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी जाने के मामले में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष समेत पांच लोग नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ओमिक्रान-2 में कावेरी राणा परिवार के साथ रहती हैं। वह मूक पशुओं की सेवा करती हैं। पीड़ित को कश्मीरा पहलवान उसके साथी दीपक कई दिन से परेशान कर धमका रहे हैं। 27 नवंबर को उनके कहने पर पूरन सिंह, दीपक ,अरविंद व अन्य मेरे घर में जबरन घुसकर वीडियो बनाने लगे और घर खाली करने की धमकी दी गई। उसके बाद दोबारा गौरव और अरविंद घर की रेकी करते हुए चोरी से वीडियो बना रहे थे। जब घर के बाहर निकली तो गौरव ने धक्का दिया और मुंह पर घूंसा मारने लगा जिससे मुंह फटने पर खून बहने लगा। चिल्लाने पर गौरव ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।
कश्मीरा ने कहा कि दुश्मनी महंगी पड़ेगी नहीं तो घर खाली करके चले जाओ। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की रिपोर्ट कश्मीरा पहलवान, दीपक, गौरव भाटी, पूरन सिंह, अरविंद सिंह व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ओमिक्रान-2 में कावेरी राणा परिवार के साथ रहती हैं। वह मूक पशुओं की सेवा करती हैं। पीड़ित को कश्मीरा पहलवान उसके साथी दीपक कई दिन से परेशान कर धमका रहे हैं। 27 नवंबर को उनके कहने पर पूरन सिंह, दीपक ,अरविंद व अन्य मेरे घर में जबरन घुसकर वीडियो बनाने लगे और घर खाली करने की धमकी दी गई। उसके बाद दोबारा गौरव और अरविंद घर की रेकी करते हुए चोरी से वीडियो बना रहे थे। जब घर के बाहर निकली तो गौरव ने धक्का दिया और मुंह पर घूंसा मारने लगा जिससे मुंह फटने पर खून बहने लगा। चिल्लाने पर गौरव ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्मीरा ने कहा कि दुश्मनी महंगी पड़ेगी नहीं तो घर खाली करके चले जाओ। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की रिपोर्ट कश्मीरा पहलवान, दीपक, गौरव भाटी, पूरन सिंह, अरविंद सिंह व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।