सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv Sena UBT MPs will chant Vande Mataram loudly in Parliament: Uddhav Thackeray

Politics: 'संसद में जोर-जोर से वंदे मातरम का नारा लगाएंगे शिवसेना UBT सांसद..', उद्धव ठाकरे की भाजपा को चुनौती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 28 Nov 2025 05:40 PM IST
सार

Politics: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संसद में जोर-जोर से वंदे मातरम का नारा लगाएंगे। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो उनके सांसदों को संसद से बाहर निकालकर दिखाए। राज्यसभा सचिवालय ने सदन में वंदे मातरम और जय हिंद जैसे नारे लगाने पर प्रतिबंध लगाया है।  

विज्ञापन
Shiv Sena UBT MPs will chant Vande Mataram loudly in Parliament: Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संसद में जोर-जोर से वंदे मातरम का नारा लगाएंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें हिम्मत है तो उन्हें संसद से बाहर निकालकर दिखाए। राज्यसभा सचिवालय ने 24 नवंबर को सदस्यों को जारी एक निर्देश में कहा कि वंदे मातरम और जय हिंद जैसे नारे सदन के भीतर या बाहर लगाना संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन माना जाएगा। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें: 'पैसे का लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे..', भाजपा नेता ने शिंदे के विधायक पर लगाया आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब अविभाजित शिवसेना भाजपा के साथ थी, तब भाजपा कहती थी कि जो इस देश में रहना चाहते हैं, उन्हें वंदे मातरम कहना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या इस नए निर्देश को जारी करने वाले अधिकारी को पाकिस्तान भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या 'मैकाले की संतानें' भाजपा में घुस आई हैं। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि उनके सांसद जोर-जोर से वंदे मातरम कहेंगे और देखेंगे कि कौन उन्हें संसद से निकालता है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है, तो वह शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसदों को बाहर निकालकर दिखाए। 

दिसंबर में संसद सत्र से पहले जारी किया गया निर्देश
'राज्यसभा सदस्यों के लिए हैंडबुक' में नारे न लगाने का निर्देश है। इसे एक दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र से पहले जारी किया गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं, जब ऐसा निर्देश जारी किया गया है। नवंबर 2005 में यूपीए सरकार के दौरान भी इसी तरह का परिपत्र (सर्कुलर) जारी हुआ था। 

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस मेरे लिए मंदिर है...जल्द दिल्ली जाएंगे', नेतृत्व विवाद पर डीके शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी

वंदे मातरम पर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही भाजपा: कांग्रेस
उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में 'वंदे मातरम' को लेकर 'अनावश्यक और दुर्भाग्यपूर्ण' विवाद खड़ा कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय गीत का इस्तेमाल अल्पसंख्यक विधायकों को निशाना बनाने और 'ध्रुवीकरण का एजेंडा' आगे बढ़ाने के लिए कर रही है। सावंत ने बताया कि इसी हफ्ते भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायकों असलम शेख और अमीन पटेल के दफ्तरों के बाहर 'वंदे मातरम' गाने का कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को डराने और बदनाम करने की कोशिश थी। सावंत ने कहा कि भाजपा वंदे मातरम को हथियार बनाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed