सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Bengal: TMC leader Debobrata Mondal shot dead in Howrah, aide critically injured

Bengal: हावड़ा में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट; साथी गंभीर रूप से घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हावड़ा Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 28 Nov 2025 05:21 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में अज्ञात हमलावरों ने एक टीएमसी ग्राम पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित पर रात करीब 11 बजे घर लौटने के दौरान हमला हुआ। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।

विज्ञापन
West Bengal: TMC leader Debobrata Mondal shot dead in Howrah, aide critically injured
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ग्राम पंचायत सदस्य देबोब्रत मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, ये वारदात गुरुवार देर रात में हुई। इस हमले में मंडल का साथी अनुपम राणा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार, देबोब्रत मंडल, जिन्हें इलाके में बाबू मंडल के नाम से जाना जाता था, रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी निश्चिंदा-बुरो शिबतला इलाके में दो बाइक सवार बदमाश उनके करीब आए और उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - एसआईआर: गुजरात में एक और BLO की हार्ट अटैक से मौत; विपक्ष ने काम के दवाब का लगाया आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


इलाज के दौरान टीएमसी नेता की मौत
हमले में टीएमसी नेता की कमर और कंधे में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। इसी दौरान उनके साथी अनुपम ने हमलावरों का विरोध करने की कोशिश की, जिस पर उन्हें भी गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत बेलूर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मंडल को गंभीर स्थिति में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, अनुपम को हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

केस दर्ज और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हमले में कम से कम पांच राउंड गोली चलने की बात सामने आई है।

टीएमसी नेताओं ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की
इस घटना के बाद टीएमसी के कई नेता, जिनमें जिला अध्यक्ष और विधायक गौतम चौधरी, विधायक कल्याण घोष और युवा तृणमूल नेता नूरज मोल्ला शामिल हैं, अस्पताल पहुंचे और मामले की जल्द जांच और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले में सुमन चौधरी नाम का व्यक्ति संदिग्ध माना जा रहा है। उसके खिलाफ पहले भी फिरौती और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'पैसे का लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे..', भाजपा नेता ने शिंदे के विधायक पर लगाया आरोप

सभी पहलुओं से वारदात की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद तनाव बढ़ गया है। कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे 'बासू' नाम के एक व्यक्ति की भूमिका हो सकती है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि सभी एंगल से जांच जारी है। इस वारदात ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले इलाके में राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। पुलिस अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed