सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP MLA accuses ally Shiv Sena's legislator of trying to influence voters with money power

Maharashtra: 'पैसे का लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे..', भाजपा नेता ने शिंदे के विधायक पर लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 28 Nov 2025 05:10 PM IST
सार

Maharashtra: महाराष्ट्र भाजपा विधायक तानाजी मुतकुले ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संतोष बागर पर आरोप लगाया कि वह हिंगोली नगर परिषद चुनाव से पहले पैसे देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। 

विज्ञापन
BJP MLA accuses ally Shiv Sena's legislator of trying to influence voters with money power
संतोष बांगर, तानाजी मुतकुले - फोटो : एक्स/तानाजी मुतकुले/एडीआर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने अपनी ही सहयोगी पार्टी शिवसेना के विधायक पर आरोप लगाया कि वह हिंगोली नगर परिषद चुनाव से पहले पैसे और अन्य लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंगोली में दो दिसंबर को चुनाव होने हैं। 
Trending Videos

यह आरोप हिंगोली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक तानाजी मुतकुले ने शिवसेना विधायक संतोष बांगर पर लगाया। बांगर हिंगोली जिले की कलमनुरी सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही मुतकुले ने यह भी आरोप लगाया था कि बांगर ने 2022 में शिवसेना के विभाजन के समय उद्धव ठाकरे गुट छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट में आने के लिए पैसा लिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले महायुति में घमासान, MVA की बढ़ी उम्मीद; OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार

हिंगोली में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे भाजपा-शिवसेना
भाजपा और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना दोनों महायुति सरकार में सहयोगी हैं। लेकिन हिंगोली नगर परिषद चुनाव में वे एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में गुरुवार को हिंगोली में आयोजित चुनावी रैली में मुतकुले ने बांगर पर नया आरोप लगाया कि वह पैसे के दम पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। मुतकुले ने कहा कि शिंदे गुट के विधायक बांगर ने अपने भाई को नगर परिषद प्रमुख पद का उम्मीदवार बनाया है। वह लोगों को पैसे का लालच दे रहे हैं और वोट के लिए पांच हजार रुपये की गिनती कर रहे हैं। कुछ इलाकों में मटन और चिकन बांटने का वादा भी किया गया है।

'सीएम ने सड़कों, नालों और झील के सौंदर्यीकरण के लिए दिया पैसा'
मुतकुले ने कहा कि हिंगोली को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिला है और यहां वर्षों से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में उनके विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने सड़कों, नालों और झील के सौंदर्यीकरण के लिए पैसा दिया। 2014 में बनी सड़कें आज भी अच्छी स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें: 'क्या पीएम मोदी अपने अच्छे दोस्त के सामने दक्षिण अफ्रीका का मामला उठाएंगे?' कांग्रेस ने पूछे सवाल

उद्धव गुट छोड़ने के लिए बांगर ने लिए 50 करोड़ रुपये: भाजपा विधायक
भाजपा विधायक ने गुरुवार को पहले यह भी दावा किया था कि 2022 में शिवसेना के विभाजन के दौरान बांगर ने ठाकरे गुट छोड़कर शिंदे गुट में आने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे। इस पर बांगर ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुतकुले खुद गलत कामों में शामिल हैं और बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। दो दिसंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती भाजपा: मुख्यमंत्री फडणवीस
उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिन दलों के पास विकास के लिए दृष्टिकोण (विजन) नहीं होता या जिनके पास जनता से कहने के लिए कुछ नहीं होता, वही आलोचना करने लगते हैं। जालना जिले के परतूर में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले आयोजित एक रैली में फडणवीस ने कहा कि भाजपा के पास राज्य के विकास का स्पष्ट दृष्टिकोण है, इसी वजह से वह बेवजह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed