दोस्त ही निकला कातिल: डिलीवरी ब्वॉय की हत्या का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा, पुलिस कर रही थी इस एंगल से जांच
अलीगढ़ के रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के मामले में ईकोटेक-3 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में खाना मंगाने के विवाद में गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुबारक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विस्तार
ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के मामले में वांछित आरोपी अलीगढ़ के मुबारक को गुरुवार को सूफियाना पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन दोनों में खाना मंगाने को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मुबारक ने जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

अलीगढ़ के बिसारा निवासी रवि कुमार का आरोप है कि उसका छोटा भाई जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करता था। इसी कारण वो हल्दौनी गांव में उस्मान फार्म हाउस के पास गली नंबर एक में रह रहा था। उसने घटना से पहली रात में बात की थी। वह काफी डरा हुआ था। वह बार-बार धमकी की बात कर रहा था। 5 सितंबर की सुबह 5 बजे मकबूल अहमद का फोन आया और बताया कि जितेंद्र मरा हुआ पड़ा है।
आरोप था कि गांव के ही धमेंद्र ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रंजिश में गला दबाकर हत्या कर दी थी। वर्ष-2020 में भी उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा अलीगढ़ के थाना गभाना में दर्ज है।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आरोपी मुबारक व मृतक जितेंद्र उर्फ विनय एक ही गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में हल्द्वौनी में एक ही कमरे में किराये पर रहकर डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करते थे। दोनों में खाना मंगाने को लेकर कहासुनी हुई व विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मुबारक ने जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी।