{"_id":"69529cad5dd7ddefe103e7e5","slug":"ganga-kings-first-win-after-three-defeats-noida-news-c-1-1-noi1082-3787013-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: तीन हार के बाद गंगा किंग्स की पहली जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: तीन हार के बाद गंगा किंग्स की पहली जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीकेएल में जेडी नोएडा निंजाज को 2 अंकों से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 के पांचवें दिन गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर ने वापसी करते हुए जेडी नोएडा निंजाज को कड़े मुकाबले में दो अंकों (44-42) से पराजित कर सीजन की पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया। लीग के तहत प्रतिदिन मुकाबले शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 9:30 बजे तक खेले जा रहे हैं।
मैच की शुरुआत दोनों टीमों के बीच बराबरी के संघर्ष के साथ हुई। पहले हाफ में जेडी नोएडा निंजाज ने आक्रामक रेडिंग का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक टीम के पास 8 अंकों की बढ़त थी। इस दौरान रचित यादव ने शानदार रेड लगाकर टीम को मजबूती दी। दूसरे हाफ में गंगा किंग्स ने जबरदस्त वापसी की। एक अहम सुपर रेड में तीन खिलाड़ियों को आउट कर गंगा ने मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद ऑल-आउट दिलाकर स्कोर का अंतर कम किया और लगातार दबाव बनाते हुए बढ़त हासिल कर ली। अंतिम मिनटों में अमित नागर ने निर्णायक रेड प्वाइंट हासिल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें रेडर ऑफ द डे घोषित किया गया।
गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर टीम की प्रेसिडेंट वेदिका त्रिवेदी ने खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी। दिन के अन्य मुकाबलों में लखनऊ लायंस बनाम कानपुर वॉरियर्स, यमुना योद्धाज बनाम पूर्वांचल पैंथर्स और बृज स्टार्स बनाम संगम चैलेंजर्स के बीच रोमांचक मैच खेले गए, जिनका दर्शकों ने देर रात तक आनंद लिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 के पांचवें दिन गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर ने वापसी करते हुए जेडी नोएडा निंजाज को कड़े मुकाबले में दो अंकों (44-42) से पराजित कर सीजन की पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया। लीग के तहत प्रतिदिन मुकाबले शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 9:30 बजे तक खेले जा रहे हैं।
मैच की शुरुआत दोनों टीमों के बीच बराबरी के संघर्ष के साथ हुई। पहले हाफ में जेडी नोएडा निंजाज ने आक्रामक रेडिंग का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक टीम के पास 8 अंकों की बढ़त थी। इस दौरान रचित यादव ने शानदार रेड लगाकर टीम को मजबूती दी। दूसरे हाफ में गंगा किंग्स ने जबरदस्त वापसी की। एक अहम सुपर रेड में तीन खिलाड़ियों को आउट कर गंगा ने मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद ऑल-आउट दिलाकर स्कोर का अंतर कम किया और लगातार दबाव बनाते हुए बढ़त हासिल कर ली। अंतिम मिनटों में अमित नागर ने निर्णायक रेड प्वाइंट हासिल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें रेडर ऑफ द डे घोषित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर टीम की प्रेसिडेंट वेदिका त्रिवेदी ने खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी। दिन के अन्य मुकाबलों में लखनऊ लायंस बनाम कानपुर वॉरियर्स, यमुना योद्धाज बनाम पूर्वांचल पैंथर्स और बृज स्टार्स बनाम संगम चैलेंजर्स के बीच रोमांचक मैच खेले गए, जिनका दर्शकों ने देर रात तक आनंद लिया।