{"_id":"68ca6e4db7d014a60c0f1e3e","slug":"goods-worth-lakhs-of-rupees-were-destroyed-in-a-fire-at-a-public-convenience-centre-in-surajpur-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो: सूरजपुर में जनसुविधा केंद्र में आग, लाखों का सामान खाक; दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो: सूरजपुर में जनसुविधा केंद्र में आग, लाखों का सामान खाक; दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन

सूरजपुर में जनसुविधा केंद्र में आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मानस अस्पताल के समीप स्थित जनसुविधा केंद्र में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सुबह लगभग 7 बजे लगी आग ने देखते ही देखते पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

गामा-1 में रहने वाले जनसुविधा केंद्र के मालिक अमित भाटी ने बताया कि सूरजपुर स्थित उनके केंद्र का संचालन पुनीत भाटी करते हैं। सुबह किरायेदारों ने अचानक दुकान में धुआं निकलते देखा और उन्हें सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने दमकल विभाग को खबर दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। आसपास के लोगों ने शटर का ताला तोड़ने और आग बुझाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग से केंद्र के दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो डेस्कटॉप, बड़ी फोटो कॉपी मशीन, स्टेशनरी सामग्री, जरूरी दस्तावेज, इनवर्टर बैटरी और कूलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फर्नीचर और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गया। आग से उन्हें लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, सूरजपुर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट है। घटना के समय केंद्र बंद था। जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जानकारी दर्ज कर ली है।