{"_id":"697b2b2c9c6293f60d0b7bb1","slug":"husband-and-wife-died-after-consuming-poison-and-three-children-admitted-to-hospital-in-greater-noida-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल दहला देने वाली घटना: ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी ने दी जान, कमरे में बेहोश मिले तीन मासूम; वजह आई सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल दहला देने वाली घटना: ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी ने दी जान, कमरे में बेहोश मिले तीन मासूम; वजह आई सामने
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में पारिवारिक कारणों से पति-पत्नी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जबकि तीन मासूम बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। बच्चों का इलाज जारी है।
Crime Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के ग्राम सादुल्लापुर में एक बेहद ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 जनवरी की रात पारिवारिक कारणों से कथित तौर पर जहर खाकर एक पति-पत्नी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना का सबसे मार्मिक पहलू यह है कि उनके तीन मासूम बच्चे भी बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल और उनकी पत्नी नीलम, जो मूल रूप से प्रयागराज के असरवाल कला, थाना एयरपोर्ट के निवासी थे और वर्तमान में ग्राम सादुल्लापुर, थाना ईकोटेक तृतीय में रह रहे थे, ने किन्हीं पारिवारिक कारणों से देर रात जहर का सेवन कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हृदयविदारक घटना में तीन बच्चे वैष्णवी (10 वर्ष), वैभव (8 वर्ष) और लाडो (4 वर्ष) भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए और बेहोश पाए गए। तीनों बच्चों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है और वर्तमान में वे उपचाराधीन हैं। राहत की बात यह है कि डॉक्टरों के अनुसार, तीनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।