अखिलेश का BJP सरकार पर तंज: प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में नहीं बनने दी जा रही मेट्रो, UGC पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया है। नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि जब पीड़ित को मदद की जरूरत थी, तब सरकार उस तक क्यों नहीं पहुंची?
विस्तार
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट, नोएडा इंजीनियर मौत मामले और यूजीसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपने भाषण में भारत को सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम, प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मेट्रो निर्माण नहीं होने दे रहे हैं।"
इंजीनियर मौत मामले पर यह बोले
नोएडा में हुई इंजीनियर की मौत के मामले पर कहा, "जब उन्हें मदद की जरूरत थी, तब उन तक मदद क्यों नहीं पहुंची? हमें पता चला है कि पीड़ित का परिवार गुजरात से है। प्रधानमंत्री के गुजरात से होने के बावजूद सरकार उस व्यक्ति को नहीं बचा सकी।"
#WATCH | Noida | On Union Budget, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says,"...The PM is giving a speech to the President, which mentions that India is getting the largest metro network, but the Uttar Pradesh CM is not letting metro construction take place in the PM's… pic.twitter.com/khvhA7Qb3R
— ANI (@ANI) January 29, 2026
यूजीसी नियम पर रोक लगाए जाने पर कही यह बात
साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी इक्विटी रेगुलेशन पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यूजीसी के मामले में जो बातें निकलकर आ रही हैं, हमारा मानना है कि दोषी ना बचे और निर्दोष के साथ अन्याय ना हो। इससे पहले भी 2012 में रेगुलेशन आए थे... हमारा संविधान कहता है कि हम कहीं भेदभाव नहीं कर सकते हैं, हमारे तमाम कानूनों के बावजूद समय-समय पर भेदभाव होता है।"