{"_id":"68c5de54061ed55a710693f6","slug":"illegal-telephone-exchange-caught-in-mawana-three-arrested-na-news-c-72-1-smrt1021-140518-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मवाना में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मवाना में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा, तीन गिरफ्तार
विज्ञापन

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में गिरफ्तार आरोपी। संवाद
- फोटो : mrt
विज्ञापन
5वीं पास आशिक, उसका भाई 7वीं पास इस्लाम और एमसीए गुफरान कर रहा था अवैध धंधा
मेरठ। सर्विलांस टीम और मवाना थाना पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। 5वीं पास आशिक और उसका भाई 7वीं पास इस्लाम, एमसीए की पढ़ाई कर चुके गुफरान के साथ मिलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था और देश के लिए भी खतरा था।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी तीनों आरोपियों ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज की खबरें पढ़कर गूगल और यूट्यूब की मदद से जानकारी प्राप्त की। फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट में अन्य टूल की व्यवस्था की गई। यह सब व्यवस्थाएं टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से जुड़कर की गई। सिमबॉक्स ऑनलाइन मंगवाया। फर्जी नाम पते पर सिमकार्ड खरीदकर अलग-अलग काम के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया।
आरोपी सिमबॉक्स, वाईफाई राउटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन व सैकड़ों सिम कार्ड का प्रयोग कर अंतरराष्ट्रीय वीआईओपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल्स को लोकल मोबाइल कॉल्स में परिवर्तित कर वास्तविक कॉलर आईडी छिपाते थे। इन फर्जी कॉल्स का उपयोग कर साइबर ठगी से पैसा कमाते थे। एसएसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम इन पर नजर रख रही थी। शनिवार रात आरोपियों को ईदगाह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार सिम बॉक्स, दो सौ से अधिक सिमकार्ड, एक लैपटॉप, एक वाईफाई राउटर और एक मोबाइल बरामद किया है।

Trending Videos
मेरठ। सर्विलांस टीम और मवाना थाना पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। 5वीं पास आशिक और उसका भाई 7वीं पास इस्लाम, एमसीए की पढ़ाई कर चुके गुफरान के साथ मिलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था और देश के लिए भी खतरा था।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी तीनों आरोपियों ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज की खबरें पढ़कर गूगल और यूट्यूब की मदद से जानकारी प्राप्त की। फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट में अन्य टूल की व्यवस्था की गई। यह सब व्यवस्थाएं टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से जुड़कर की गई। सिमबॉक्स ऑनलाइन मंगवाया। फर्जी नाम पते पर सिमकार्ड खरीदकर अलग-अलग काम के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी सिमबॉक्स, वाईफाई राउटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन व सैकड़ों सिम कार्ड का प्रयोग कर अंतरराष्ट्रीय वीआईओपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल्स को लोकल मोबाइल कॉल्स में परिवर्तित कर वास्तविक कॉलर आईडी छिपाते थे। इन फर्जी कॉल्स का उपयोग कर साइबर ठगी से पैसा कमाते थे। एसएसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम इन पर नजर रख रही थी। शनिवार रात आरोपियों को ईदगाह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार सिम बॉक्स, दो सौ से अधिक सिमकार्ड, एक लैपटॉप, एक वाईफाई राउटर और एक मोबाइल बरामद किया है।