{"_id":"68c6eceb65f6430f900867c1","slug":"kidnapper-injured-in-police-encounter-grnoida-news-c-23-1-lko1064-75176-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"संशोधित::::::: अपह्रत शशांक सकुशल बरामद, पुलिस मुठभेड़ दो आरोपी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संशोधित::::::: अपह्रत शशांक सकुशल बरामद, पुलिस मुठभेड़ दो आरोपी घायल
विज्ञापन

विज्ञापन
– जेवर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी पैर में गोली
- तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार, चार करोड़ की मांगी थी फिरौती
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी/दनकौर। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने पत्थर व्यापारी मनीष के बेटे शशांक को गाजियाबाद के एक फ्लैट से सकुशल बरामद किया है। जेवर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपहरण में शामिल दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार और कार बरामद की है। इसके अलावा तीन अन्य अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। अपह्रताओं ने शशांक को छोड़ने के लिए चार करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी।
मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद) और आलोक यादव (कन्नौज) गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं, अन्य तीन आरोपी निमय शर्मा (बिसरख), श्यामसुंदर (कन्नौज) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद) को कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाशों से घटना में प्रयुक्त एक एक्सयूवी 300, दो तमंचे 315 बोर और दो चल चुके और 4 कारतूस बरामद किए हैं।
गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता के पुत्र शशांक गुप्ता 9 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। उसकी बलेनो कार दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे पर लावारिस अवस्था में खड़ी मिली थी। कार में लगे जीपीएस से ट्रैक करते हुए परिजन कार तक पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी थी। व्यापारी पुत्र के अपहरण का बड़ा मामला होने के चलते कमिश्नरेट पुलिस की ओर से स्वाट टीम, दनकौर कोतवाली, जेवर कोतवाली, ईकोटेक थाना समेत अन्य टीमों को लगाया गया था। 14 सितंबर को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर गाजियाबाद से अपह्रत युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस की टीम की जेवर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इस अभियान में दनकौर थाना प्रभारी मुनेन्द्र कुमार, जेवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी यतेन्द्र कुमार, थाना इकोटेक-1 थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सर्विलांस सेल व थाना बीटा-2 की टीमों की अहम भूमिका रही। पुलिस अपहरणकर्ताओं से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
शंशाक गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। कार्रवाई में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। - सादमियां खान, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा

Trending Videos
- तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार, चार करोड़ की मांगी थी फिरौती
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी/दनकौर। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने पत्थर व्यापारी मनीष के बेटे शशांक को गाजियाबाद के एक फ्लैट से सकुशल बरामद किया है। जेवर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपहरण में शामिल दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार और कार बरामद की है। इसके अलावा तीन अन्य अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। अपह्रताओं ने शशांक को छोड़ने के लिए चार करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी।
मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद) और आलोक यादव (कन्नौज) गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं, अन्य तीन आरोपी निमय शर्मा (बिसरख), श्यामसुंदर (कन्नौज) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद) को कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाशों से घटना में प्रयुक्त एक एक्सयूवी 300, दो तमंचे 315 बोर और दो चल चुके और 4 कारतूस बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता के पुत्र शशांक गुप्ता 9 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। उसकी बलेनो कार दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे पर लावारिस अवस्था में खड़ी मिली थी। कार में लगे जीपीएस से ट्रैक करते हुए परिजन कार तक पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी थी। व्यापारी पुत्र के अपहरण का बड़ा मामला होने के चलते कमिश्नरेट पुलिस की ओर से स्वाट टीम, दनकौर कोतवाली, जेवर कोतवाली, ईकोटेक थाना समेत अन्य टीमों को लगाया गया था। 14 सितंबर को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर गाजियाबाद से अपह्रत युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस की टीम की जेवर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इस अभियान में दनकौर थाना प्रभारी मुनेन्द्र कुमार, जेवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी यतेन्द्र कुमार, थाना इकोटेक-1 थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सर्विलांस सेल व थाना बीटा-2 की टीमों की अहम भूमिका रही। पुलिस अपहरणकर्ताओं से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
शंशाक गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। कार्रवाई में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। - सादमियां खान, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा