सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   New twist in Sania Akhtar and Saurabh Tiwari love story divorce application in Bangladesh court

UP: सानिया और सौरभ की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, जबरन निकाह और बांग्लादेश कोर्ट में तलाक की अर्जी; पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 23 Aug 2023 12:08 PM IST
सार

पति की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा आई महिला ने पुलिस को निकाह के सबूत दिखाए हैं। साथ ही इंसाफ भी मांगा है। वहीं, सौरभ ने दावा किया है कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की जानकारी और सबूत इकट्ठा कर रही है। काउंसिलिंग कराई जा सकती है।

विज्ञापन
New twist in Sania Akhtar and Saurabh Tiwari love story divorce application in Bangladesh court
सानिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रेमी के लिए देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा पहुंची बांग्लादेशी महिला के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को 29 साल की महिला सानिया अख्तर और 47 साल के सौरभकांत तिवारी की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में सानिया और सौरभ के साथ उनका बेटा भी है। 
Trending Videos


इसके अलावा, सौरभ के बांग्लादेश में इस्लाम अपनाया था और निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं। सानिया के सबूत दिखाने पर सौरभ ने दावा किया कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था और निकाह कराया गया। दोनों ने अपना पक्ष मंगलवार को नोएडा पुलिस के सामने रखा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बांग्लादेश से एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई सानिया का दावा है कि यह बच्चा सौरभ का है। सौरभ शादी और बच्चा होने के बाद बांग्लादेश से भारत आ गया था। इसके बाद वह वापस बांग्लादेश नहीं गया। 

सानिया करीब 10 दिन पहले अपने बेटे को लेकर नोएडा पहुंची। सानिया छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है और सौरभ की तलाश उसने अपने स्तर पर की। जब सौरभ का पता नहीं चला तो उसने महिला थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की। 

सानिया का दावा है कि जब वह भारत आई तब सौरभ के बारे में शादीशुदा होने का पता चला और उसका 20 साल का एक बेटा भी है। पीड़ित महिला सानिया ने आरोप लगाया कि उसका पति सौरभ अब उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है, लेकिन वह उसे नहीं छोड़ना चाहती।

 

उधर, जब पुलिस ने सौरभ से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह नौकरी के लिए बांग्लादेश गया था। वहां जबरन उसका धर्मांतरण कराकर सानिया के साथ निकाह करवाया गया। वहां से मुझे वापस भारत नहीं आने दिया जा रहा था लेकिन किसी तरह वह वापस आ पाया। 

 

उसने यह भी बताया कि बांग्लादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल बांग्लादेश है। इसके बाद भी तफ्तीश की जा रही है। बताया गया कि जल्द ही दोनों को एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की जाएगी।

 

‘सानिया ने बनाए आपत्तिजनक वीडियो व फोटो’
मामले में सूरजपुर क्षेत्र निवासी सौरभकांत तिवारी का कहना है कि जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका के कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। फरवरी 2021 में सानिया किसी काम को लेकर उनसे मिली और नौकरी के बहाने नजदीकियां बढ़ाईं। 

 

इसी बीच दोनों करीब आए। तभी सानिया ने उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। फोटो और वीडियो से उनको डरा-धमकाकर शादी का दबाव बनाया गया। 14 अप्रैल 2021 में दबाव में निकाह हुआ। इसके बाद उससे एक करोड़ रुपये मांगे गए। 

 

सौरभ का यह भी कहना है कि भारत में रह रही पत्नी और बच्चों के बारे में सानिया को पहले से ही पता था। बांग्लादेश से नौकरी चली जाने के बाद सानिया को सब कुछ बताकर ही भारत लौटा था। इसी फोटो और वीडियो के जरिए उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed