{"_id":"6929a0491431f40cb2018902","slug":"noida-remained-the-most-polluted-city-in-the-country-for-the-second-consecutive-day-noida-news-c-1-noi1095-3678309-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: दूसरे दिन भी देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: दूसरे दिन भी देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा
विज्ञापन
विज्ञापन
-लगातार दो दिन से नोएडा का प्रदूषण बढ़ना चिंताजनक
-शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 388 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 378 रहा
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। नोएडा में वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। जबकि प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी है। दूसरे दिन भी 388 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ नोएडा देश का पहला और 378 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 3-3 अंक की कमी दर्ज की गई, लेकिन खास राहत नहीं मिली।
शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा धूप चटक होने से धुंध से हल्की राहत रही। सुबह से दिन की शुरुआत स्मॉग के साथ हुई थी और ऐसा लग रहा था जैसे धूप निकलने के आसार नहीं हैं। हालांकि सुबह 8 बजे के बाद हल्की धूप निकलना शुरू हुई और दोपहर तक धूप तेज हो गई। इस दौरान धुंध भी छंटने से विजिबिलिटी पर खास असर नहीं दिखाई दिया। वहीं, शहर के अंदर बने एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों की रिपोर्ट के मुताबिक वहां के एक्यूआई में उतार चढ़ाव देखने को मिला रहा है, लेकिन वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में यहां पर पीएम 10 और पीएम 2.5 बहुत बढ़ा हुआ है। नवंबर का महीना खत्म हो रहा है लेकिन शहरवासियों को एक दिन भी साफ हवा नसीब नहीं हुई है।
-- -- -- -
नॉलेज पार्क 3 - 361
नॉलेज पार्क 5 - 396
सेक्टर 125 - 407
सेक्टर 62 - 348
सेक्टर 1 - 374
सेक्टर 116 - 417
-- -- -- -- --
नोएडा - 388
ग्रेटर नोएडा - 378
दिल्ली - 369
गाजियाबाद - 347
गुड़गांव - 320
फरीदाबाद - 190
प्रदूषण नियंत्रण का उल्लंघन करने पर दो लाख 10 हजार का जुर्माना
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की ओर से शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-155 क्षेत्र का निरीक्षण हुआ। इस दौरान कई जगह प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन हो रहा था। ऐसे में सेक्टर 155 में दो जगह 30-30 हजार और तीन जगह 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसमें प्लॉट नंबर 83, प्लॉट नंबर 102, 94, 86, और सेक्टर 91 में कार्रवाई करके कुल दो लाख 10 हजार का जुर्माना लगा है।
Trending Videos
-शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 388 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 378 रहा
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। नोएडा में वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। जबकि प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी है। दूसरे दिन भी 388 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ नोएडा देश का पहला और 378 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 3-3 अंक की कमी दर्ज की गई, लेकिन खास राहत नहीं मिली।
शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा धूप चटक होने से धुंध से हल्की राहत रही। सुबह से दिन की शुरुआत स्मॉग के साथ हुई थी और ऐसा लग रहा था जैसे धूप निकलने के आसार नहीं हैं। हालांकि सुबह 8 बजे के बाद हल्की धूप निकलना शुरू हुई और दोपहर तक धूप तेज हो गई। इस दौरान धुंध भी छंटने से विजिबिलिटी पर खास असर नहीं दिखाई दिया। वहीं, शहर के अंदर बने एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों की रिपोर्ट के मुताबिक वहां के एक्यूआई में उतार चढ़ाव देखने को मिला रहा है, लेकिन वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में यहां पर पीएम 10 और पीएम 2.5 बहुत बढ़ा हुआ है। नवंबर का महीना खत्म हो रहा है लेकिन शहरवासियों को एक दिन भी साफ हवा नसीब नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नॉलेज पार्क 3 - 361
नॉलेज पार्क 5 - 396
सेक्टर 125 - 407
सेक्टर 62 - 348
सेक्टर 1 - 374
सेक्टर 116 - 417
नोएडा - 388
ग्रेटर नोएडा - 378
दिल्ली - 369
गाजियाबाद - 347
गुड़गांव - 320
फरीदाबाद - 190
प्रदूषण नियंत्रण का उल्लंघन करने पर दो लाख 10 हजार का जुर्माना
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की ओर से शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-155 क्षेत्र का निरीक्षण हुआ। इस दौरान कई जगह प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन हो रहा था। ऐसे में सेक्टर 155 में दो जगह 30-30 हजार और तीन जगह 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसमें प्लॉट नंबर 83, प्लॉट नंबर 102, 94, 86, और सेक्टर 91 में कार्रवाई करके कुल दो लाख 10 हजार का जुर्माना लगा है।