{"_id":"68c5db71865b328e0a072471","slug":"raju-hanged-himself-after-killing-his-friend-na-news-c-2-gur1004-787417-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: दोस्त की हत्या करने के बाद फंदे पर झूल गया था राजू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: दोस्त की हत्या करने के बाद फंदे पर झूल गया था राजू
विज्ञापन

विज्ञापन
महानगर के बन्नादेवी के बरौला इलाके में शराब पीने के दौरान 50 रुपये के लिए दोस्त राजेश की हत्या के आरोपी लखन ने भी खुद अपनी जान दे दी। उसका शव हत्या के ठीक अगले ही दिन लोधा क्षेत्र में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला था। शव को पहचान के बाद लोधा पुलिस ने परिवार के सुपुर्द कर दिया। अब जब बन्नादेवी पुलिस सीसीटीवी की मदद से लखन को तलाशते हुए उसके घर पहुंची तो यह सच उजागर हुआ। जिसे सुन खुद पुलिस दंग रह गई।
ये घटनाक्रम 29 अगस्त का है। बन्नादेवी की कांशीराम कालोनी के मोची राजेश की बरौला बाईपास पर जांघ में नुकीली वस्तु के प्रहार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में उजागर हुआ कि वह किसी दोस्त संग शराब पी रहा था। तभी 50 रुपये के विवाद में दोस्त उस पर हमलाकर भाग गया। बाद में खून बहने से राजेश की मृत्यु हो गई। उसी दिन से पुलिस हत्या का मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी की मदद से हत्यारोपी दोस्त की पहचान व तलाश के प्रयास में जुटी थी।
इधर, 30 अगस्त को लोधा के गांव ताजपुर रसूलपुर के बाग में पेड़ पर फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। 31 अगस्त को उसकी पहचान चूहरपुर के लखन के रूप में हुई। लोधा पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पहचान लिया। पुलिस ने भी पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया। जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर, हत्यारोपी की तलाश में जुटी बन्नादेवी पुलिस सीसीटीवी जांचते हुए लखन के घर तक चूहरपुर पहुंची। जहां उसके भाई राजू ने लखन के विषय में पूरा बताया तो पुलिस दंग रह गई। बाद में लोधा पुलिस से जानकारी की तो वहां से भी पुष्टि हुई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार मामले में आरोपी की मृत्यु की जानकारी पुष्ट हुई है। अब उसी आधार पर मुकदमे की विवेचना में आगे कार्रवाई तय की जाएगी। अब तक की जांच में उजागर हुआ कि वह नशे का आदि था। पकड़े जाने के डर से उसने यह कदम उठा लिया।

Trending Videos
ये घटनाक्रम 29 अगस्त का है। बन्नादेवी की कांशीराम कालोनी के मोची राजेश की बरौला बाईपास पर जांघ में नुकीली वस्तु के प्रहार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में उजागर हुआ कि वह किसी दोस्त संग शराब पी रहा था। तभी 50 रुपये के विवाद में दोस्त उस पर हमलाकर भाग गया। बाद में खून बहने से राजेश की मृत्यु हो गई। उसी दिन से पुलिस हत्या का मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी की मदद से हत्यारोपी दोस्त की पहचान व तलाश के प्रयास में जुटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, 30 अगस्त को लोधा के गांव ताजपुर रसूलपुर के बाग में पेड़ पर फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। 31 अगस्त को उसकी पहचान चूहरपुर के लखन के रूप में हुई। लोधा पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पहचान लिया। पुलिस ने भी पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया। जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर, हत्यारोपी की तलाश में जुटी बन्नादेवी पुलिस सीसीटीवी जांचते हुए लखन के घर तक चूहरपुर पहुंची। जहां उसके भाई राजू ने लखन के विषय में पूरा बताया तो पुलिस दंग रह गई। बाद में लोधा पुलिस से जानकारी की तो वहां से भी पुष्टि हुई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार मामले में आरोपी की मृत्यु की जानकारी पुष्ट हुई है। अब उसी आधार पर मुकदमे की विवेचना में आगे कार्रवाई तय की जाएगी। अब तक की जांच में उजागर हुआ कि वह नशे का आदि था। पकड़े जाने के डर से उसने यह कदम उठा लिया।