{"_id":"691f097e87f0712f5f0276ab","slug":"rcs-of-30000-vehicles-have-been-cancelled-in-the-last-three-months-and-around-10000-vehicles-have-received-a-one-year-reprieve-noida-news-c-1-noi1095-3649879-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 3 महीनों में 30 हजार वाहनों की आरसी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 3 महीनों में 30 हजार वाहनों की आरसी रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 10 हजार वाहनों को मिली एक साल की राहत
फोटो-- --
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। शहर में पुराने वाहनों की आरसी लगातार रद्द की जा रही है। पिछले तीन माह में 10 साल के डीजल और 15 साल वाले पेट्रोल चलित पुराने करीब 30 हजार से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को रद्द किया गया।
सेक्टर-32ए स्थित उप संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में 10409 वाहनों की आरसी रद्द की गई। इसके पहले सितंबर माह में 10310 वाहन और अगस्त माह में 10197 वाहनों की आरसी रद्द की गई। इनमें 10 साल की मियाद पूरी कर चुके डीजल वाहन और 15 साल की मियाद पूरी कर चुके पेट्रोल चलित वाहन शामिल हैं। इनमें निजी व कमर्शियल दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। हालांकि ऐसे वाहन जिन्होंने अपनी फिटनेस कराई, ऐसे करीब 3090 वाहनों को अक्टूबर में एनओसी जारी की गई। यह वाहन अब अगले एक साल तक सड़कों पर दौड़ सकेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन वाहनों की स्थिति सड़कों पर उतरने लायक है और वह उनकी फिटनेस हुई है, उन वाहनों को एनओसी जारी की जाती है। पिछले तीन महीनें के अंतराल में अब तक कुल 10 हजार ऐसे वाहनों को राहत मिल चुकी है।
Trending Videos
फोटो
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। शहर में पुराने वाहनों की आरसी लगातार रद्द की जा रही है। पिछले तीन माह में 10 साल के डीजल और 15 साल वाले पेट्रोल चलित पुराने करीब 30 हजार से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को रद्द किया गया।
सेक्टर-32ए स्थित उप संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में 10409 वाहनों की आरसी रद्द की गई। इसके पहले सितंबर माह में 10310 वाहन और अगस्त माह में 10197 वाहनों की आरसी रद्द की गई। इनमें 10 साल की मियाद पूरी कर चुके डीजल वाहन और 15 साल की मियाद पूरी कर चुके पेट्रोल चलित वाहन शामिल हैं। इनमें निजी व कमर्शियल दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। हालांकि ऐसे वाहन जिन्होंने अपनी फिटनेस कराई, ऐसे करीब 3090 वाहनों को अक्टूबर में एनओसी जारी की गई। यह वाहन अब अगले एक साल तक सड़कों पर दौड़ सकेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन वाहनों की स्थिति सड़कों पर उतरने लायक है और वह उनकी फिटनेस हुई है, उन वाहनों को एनओसी जारी की जाती है। पिछले तीन महीनें के अंतराल में अब तक कुल 10 हजार ऐसे वाहनों को राहत मिल चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन