{"_id":"69283a118116c5483d0176ec","slug":"sdfg-grnoida-news-c-24-1-pal1006-119605-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 300 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चंडीगढ़ से राजस्थान लेकर जा रहे थे शराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 300 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चंडीगढ़ से राजस्थान लेकर जा रहे थे शराब
विज्ञापन
विज्ञापन
- केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल के पास खड़ा था कंटेनर
- शराब की पेटियों पर फॉर सेल ऑनली इन चंडीगढ़’ लिखा हुआ मिला।
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले में अवैध शराब तस्करी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर में छिपाकर अवैध शराब की 300 पेटी बरामद की है। कंटेनर अवैध शराब चंडीगढ़ से राजस्थान लेकर जा रही था। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर दोनों तस्करों के खिलाफ हथीन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम हथीन थाना क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मिंडकोला गांव के पास केएमपी टोल प्लाजा के निकट एक कंटेनर खड़ा हुआ है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। कंटेनर को जल्द ही राजस्थान ले जाया जाएगा। सूचना के अनुसार कंटेनर में खराबी आने के चलते चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करा रहे थे।
सूचना मिलते ही एएसआई अजीत सिंह, एचसी पवन कुमार, रविंद्र सिपाही, यसबीर और सरकारी वाहन चालक हवलदार अनिल कुमार की टीम गठित की। टीम ने जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम ने कंटेनर को कब्जे में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर पर पीले रंग का पल्लड़ लगा हुआ मिला। मौके पर एक्साइज टैक्सेशन इंस्पेक्टर को बुलाया गया। कंटेनर से 300 पेटी शराब बरामद हुई। जिनमें 150 पेटी बोतल और 150 पेटी पव्वा शामिल था।
तलाशी में इम्पीरियल स्टाइल शराब मिली। कंटेनर में अन्य सामान भी भरा हुआ था, जिससे तस्करों ने शराब को छिपाने की कोशिश की थी। शराब की पेटियों पर ‘फॉर सेल ऑनली इन चंडीगढ़’ लिखा हुआ मिला। जिससे पुष्टि हुई कि शराब को चंडीगढ़ से राजस्थान अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
पकड़े गए तस्करों की पहचान नूंह जिले के जैतरोला निवासी चालक यूनुस और भाजलाका निवासी परिचालक मुकीम के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने शराब को राजस्थान पहुंचाए जाने की बात स्वीकार की है। क्राइम ब्रांच की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसने भिजवाई थी और इसे राजस्थान में किसे सप्लाई किया जाना था। जांच अधिकारी मेहरचंद ने बताया कि बरामद शराब की पेटियों पर चंडीगढ़ में बिक्री के लिए लिखा हुआ है। संबंधित शराब कहां से लाई गई है और कहां ले जाई जा रही है, इसका पता लगाया जा रहा है।
Trending Videos
- शराब की पेटियों पर फॉर सेल ऑनली इन चंडीगढ़’ लिखा हुआ मिला।
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले में अवैध शराब तस्करी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर में छिपाकर अवैध शराब की 300 पेटी बरामद की है। कंटेनर अवैध शराब चंडीगढ़ से राजस्थान लेकर जा रही था। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर दोनों तस्करों के खिलाफ हथीन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम हथीन थाना क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मिंडकोला गांव के पास केएमपी टोल प्लाजा के निकट एक कंटेनर खड़ा हुआ है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। कंटेनर को जल्द ही राजस्थान ले जाया जाएगा। सूचना के अनुसार कंटेनर में खराबी आने के चलते चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही एएसआई अजीत सिंह, एचसी पवन कुमार, रविंद्र सिपाही, यसबीर और सरकारी वाहन चालक हवलदार अनिल कुमार की टीम गठित की। टीम ने जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम ने कंटेनर को कब्जे में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर पर पीले रंग का पल्लड़ लगा हुआ मिला। मौके पर एक्साइज टैक्सेशन इंस्पेक्टर को बुलाया गया। कंटेनर से 300 पेटी शराब बरामद हुई। जिनमें 150 पेटी बोतल और 150 पेटी पव्वा शामिल था।
तलाशी में इम्पीरियल स्टाइल शराब मिली। कंटेनर में अन्य सामान भी भरा हुआ था, जिससे तस्करों ने शराब को छिपाने की कोशिश की थी। शराब की पेटियों पर ‘फॉर सेल ऑनली इन चंडीगढ़’ लिखा हुआ मिला। जिससे पुष्टि हुई कि शराब को चंडीगढ़ से राजस्थान अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
पकड़े गए तस्करों की पहचान नूंह जिले के जैतरोला निवासी चालक यूनुस और भाजलाका निवासी परिचालक मुकीम के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने शराब को राजस्थान पहुंचाए जाने की बात स्वीकार की है। क्राइम ब्रांच की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसने भिजवाई थी और इसे राजस्थान में किसे सप्लाई किया जाना था। जांच अधिकारी मेहरचंद ने बताया कि बरामद शराब की पेटियों पर चंडीगढ़ में बिक्री के लिए लिखा हुआ है। संबंधित शराब कहां से लाई गई है और कहां ले जाई जा रही है, इसका पता लगाया जा रहा है।