सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Sonia-Saurabh Love Story Sonia returned to Bangladesh amid incomplete fight for justice

Sonia-Saurabh Love Story: न्याय की अधूरी लड़ाई के बीच बांग्लादेश लौटी सोनिया, बोली-जल्द लौटूंगी, इस बार पति...

जेपी शर्मा, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 23 Jan 2024 02:38 PM IST
सार

बांग्लादेश महिला सोनिया अख्तर न्याय की अधूरी लड़ाई के बीच अपने वतन लौट गई हैं। मायूस सोनिया ने कहा कि वह फिर आएगी। वह गैर कानूनी ढंग से कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहती है। बेटे को ले जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ी।

विज्ञापन
Sonia-Saurabh Love Story Sonia returned to Bangladesh amid incomplete fight for justice
Sonia-Saurabh Love Story - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पति की तलाश और सवा साल के बेटे को पिता का हक दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई बीच में छोड़कर सोनिया अख्तर बांग्लादेश लौट गई है। सोनिया ने बांग्लादेश पहुंचकर फोन पर अमर उजाला संवाददाता से कहा कि उसकी वीजा अवधि पूरी हो चुकी है। 
Trending Videos


वह गैर कानूनी ढंग से कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहती। वीजा लेकर वह फिर भारत आएगी। सोनिया को अपने मासूम बेटे को बांग्लादेश ले जाने के लिए सौरभ तिवारी से लिखित अनुमति भी लेनी पड़ी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोनिया पति ग्रेटर नोएडा स्थित शिवालिक होम्स निवासी सौरभ तिवारी की तलाश के लिए पहली बार एक मई 2023 को भारत आई थी। करीब एक सप्ताह तक जिले में रूककर पुलिस से शिकायत की थी। ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण वह बांग्लादेश लौट गई थी। 

इसके बाद तीन अगस्त को एक बार फिर भारत आई। सोनिया ने वकील डॉ. एपी सिंह की मदद से गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अलावा, महिला आयोग, पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से गुहार लगाई थी। 
 

दिल्ली में रहने के दौरान न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया। सोनिया शिवालिक होम्स सोसाइटी में मासूम बेटे के साथ रहने लगी। इस बची उसका वीजा तीन दिसंबर को एक्सपायर हो गया था।

 

सौरभ के ईमेल पर मिला एग्जिट पास
सोनिया को उसके बेटे का एग्जिट पास नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए पिता की अनुमति की जरूरी थी। सोनिया ने बताया कि सौरभ ने संपर्क करने पर दिल्ली एफआरओ को ईमेल कर कहा कि सोनिया के बच्चे को बांग्लादेश ले जाने में उसे कोई एतराज नहीं है।

इसके बाद ही सोनिया के बेटे को एग्जिट पास मिला और सोनिया बांग्लादेश पहुंच गई। सोनिया ने हवाई यात्रा के दौरान के फोटो-वीडियो भी शेयर किए।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed