{"_id":"6973732744846f03c709a4d0","slug":"the-accused-of-raping-a-minor-did-not-get-relief-grnoida-news-c-23-1-lko1064-85962-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नहीं मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नहीं मिली राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
(अदालत से)
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी श्याम को अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया। अदालत ने कहा कि 13 वर्षीय पीड़िता के बयान और उसकी उम्र को देखते हुए आरोपी को जमानत देना उचित नहीं होगा। आरोपी पर सेक्टर-113 नोएडा थाने में मामला दर्ज है। एफआईआर के अनुसार 4 अगस्त 2025 की रात आरोपी श्याम शिकायतकर्ता की 13 वर्षीय बेटी को लालच देकर अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया। वहीं आरोपी की तरफ से दावा किया गया कि शिकायतकर्ता ने उससे 20 हजार रुपये उधार लिए थे और वसूली के दबाव में उसे फंसाया गया है। न्यायाधीश ने केस डायरी और पीड़िता के बयानों का अवलोकन किया। पीड़िता ने बयान में कहा कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को राहत नहीं दी।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी श्याम को अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया। अदालत ने कहा कि 13 वर्षीय पीड़िता के बयान और उसकी उम्र को देखते हुए आरोपी को जमानत देना उचित नहीं होगा। आरोपी पर सेक्टर-113 नोएडा थाने में मामला दर्ज है। एफआईआर के अनुसार 4 अगस्त 2025 की रात आरोपी श्याम शिकायतकर्ता की 13 वर्षीय बेटी को लालच देकर अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया। वहीं आरोपी की तरफ से दावा किया गया कि शिकायतकर्ता ने उससे 20 हजार रुपये उधार लिए थे और वसूली के दबाव में उसे फंसाया गया है। न्यायाधीश ने केस डायरी और पीड़िता के बयानों का अवलोकन किया। पीड़िता ने बयान में कहा कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को राहत नहीं दी।