{"_id":"68c5d48e69287fc79a04842e","slug":"the-pickpocket-snatched-the-chain-from-the-womans-neck-na-news-c-5-1-drn1046-787948-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: टप्पेबाज ने महिला के गले से झपटी चेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: टप्पेबाज ने महिला के गले से झपटी चेन
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
आस्था पथ पर टहल रही एक महिला के गले से टप्पेबाज ने सोने की चेन झपट ली। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले टप्पेबाज फरार हो गया। बनखंडी निवासी सुनील सिंह बिष्ट ने कोतवाली में शिकायत दी है। सुनील ने बताया कि शनिवार सुबह उसकी माता रोज की भांति आस्था पथ पर टहल रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे एक युवक ने अचानक उसकी मां के गले से सोने की चेन झपट ली। जब तक मां कुछ समझ पाती युवक गली नंबर चार की ओर फरार हो गया। सुनील ने बताया कि सुबह होने के कारण आस्था पथ पर भीड़ कम थी, शोर मचाने पर समीप के होटल के गार्ड पहुंचे लेकिन तब तक टप्पेबाज आंखों से ओझल हो चुका था। सीसीटीवी फुटेज में युवक भागते हुए दिखाई दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Trending Videos