सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   There was a dispute over opposition to Vipin's relationship with another woman.

Noida News: विपिन के अन्य महिला से संबंध के विरोध पर होता था विवाद

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
There was a dispute over opposition to Vipin's relationship with another woman.
विज्ञापन
(निक्की हत्याकांड)
Trending Videos

- कासना पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की
-सास, ससुर और जेठ भी लेते थे आरोपी विपिन का पक्ष


माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा।
सिरसा गांव में चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में कासना पुलिस ने कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपी पति विपिन भाटी के चरित्र और व्यवहार से जुड़े कई खुलासे हुए हैं।

चार्जशीट के अनुसार विपिन के अन्य महिलाओं से संबंध थे। इसकी जानकारी निक्की को हो गई थी। जब वह विरोध करती तो विपिन उससे विवाद के बाद पीटता था। निक्की जब शिकायत लेकर सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के पास जाती, तो सभी विपिन का पक्ष लेते थे। इसके चलते सिलसिला बढ़ते-बढ़ते हत्या की साजिश तक जा पहुंचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

दादरी के रूपवास गांव निवासी भिकारी लाल ने अपनी दोनों बेटियों निक्की भाटी और कंचन की शादी 9 सितंबर 2016 को सिरसा निवासी विपिन भाटी और उसके भाई रोहित से की थी। शादी के बाद ससुरालियों ने दोनों बहनों को ब्यूटी पार्लर खोलने की सहमति दी थी। पार्लर चलने लगता और बहनों की आमदनी बढ़ने लगी तो ससुराल पक्ष में यह बात खटकने लगी। चार्जशीट के अनुसार विपिन और अन्य आरोपी ने उन्हें घर का खर्चा देना भी बंद कर दिया था। निक्की और कंचन अपने पार्लर के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट करती थीं। इस बीच विपिन के जारचा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से संबंध होने की जानकारी निक्की को मिली। इसके बाद निक्की ने इसका विरोध किया तो वह उसे पीटने लगा। हालात बिगड़ने पर दोनों बहनें मायके चली गईं थी। इसके बाद आरोपी पक्ष समाज के लगभग 45 लोगों की पंचायत लेकर मायके पहुंचा और दोनों को मनाकर वापस ले आया। पंचायत में विपिन-निक्की को प्रेमपूर्वक साथ रहने की सलाह दी गई थी। ससुराल पहुंचते ही कुछ समय बाद विपिन ने दोबारा अन्य महिलाओं से संपर्क बढ़ा लिया। निक्की ने फिर विरोध किया तो मारपीट और प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया।


रील बनाने को लेकर कई बार हुआ था विवाद:
घटना के बाद से निक्की का फोन गायब था। यह फोन निक्की के परिवारजन से मिला और पुलिस ने उसे जांच में शामिल किया है। फोन से तीन इंस्टाग्राम आईडी चल रही थी। मोबाइल में कुल 1010 फोटो और 504 वीडियो मिले। दोनों बहनों कंचन और निक्की को मेकअप, पार्लर और रील बनाने का शौक था। ससुराल वाले खासकर पति विपिन और ससुर सतवीर विरोध करते थे। एक बार फरवरी 2025 में झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों बहनें मायके चली गईं थी।
आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अमित भाटी बोड़ाकी ने बताया कि आगामी सोमवार को सत्र न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। कोई भी आरोपी घटना के समय घर में मौजूद नहीं था। जिसके सीसीटीवी फुटेज एवं अहम साक्ष्य मौजूद है। घटना में विपिन एवं उनके परिजन शामिल नहीं हैं। उन्हें झूठा आरोपी बनाया है। न्यायालय पर भरोसा है। आरोपियों की जमानत जल्द न्यायालय से मंजूर होगी। सभी आरोपी दोष मुक्त होगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed