{"_id":"68c8814714556deb5c02d46e","slug":"three-youths-guarding-the-locality-were-mistaken-for-thieves-and-beaten-up-report-filed-against-56-na-news-c-362-1-ka11013-131341-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मोहल्ले में पहरेदारी कर रहे तीन युवकों को चोर समझकर पीटा, 56 पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मोहल्ले में पहरेदारी कर रहे तीन युवकों को चोर समझकर पीटा, 56 पर रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां में चोरों की अफवाह के चलते मोहल्ले की रखवाली कर रहे तीन युवकों को बगल की कांशीराम कॉलोनी वालों ने चोर समझकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीट दिया। सनिगवां के केडीए कॉलोनी निवासी शिवा सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि रविवार की देर रात को वह अपने इलाके के दोस्त हरिओम और रजत सिंह के साथ मोहल्ले में पहरा दे रहे थे तभी कांशीराम कॉलोनी से चोर-चोर की आवाज सुनाई दी। इस पर तीनों कॉलोनी पहुंचे तो वहां लोगों ने पीट दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 16 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत छह धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। (संवाद)
वहीं, कोयलानगर में शनिवार की देर रात युवक को चोर समझकर पीटने के मामले में 20 पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोयलानगर चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की देर रात को न्यू आजाद नगर में एक खाली प्लॉट में चोरों के छिपे होने की सूचना मिली थी। वह फोर्स के साथ प्लॉट पहुंचे तो कुछ नहीं मिला। उसी के कुछ देर बाद सूचना मिली कि इलाके में ही सुशीला आटा चक्की के सामने की गली में कुछ लोगों ने एक युवक को पीटा है। उसे हैलट में भर्ती कराया गया है। युवक को अभी तक होश नहीं आया है। जांच पर पता चला कि वह नशे में जा रहा था। इस पर लोगों ने चोर के संदेह पर पीट दिया। इस पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। (संवाद)
नेताजी नगर में चोर की अफवाह फैलाने पर पांच पर शांतिभंग की कार्रवाई
कानपुर। चकेरी पुलिस ने नेताजी नगर में चोर की अफवाह फैलाने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार देर रात को कृष्णानगर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि नेताजी नगर में कुछ अराजकतत्व चोर होने की झूठी अफवाह फैलाकर इलाके की शांतिभंग कर रहे हैं। उन्होंने साहदुल्लाहपुर निवासी राजेश कुमार, मनीष सिंह, प्रीतम चंद्र, श्याम सुंदर और अंशू जायसवाल को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। (संवाद)

Trending Videos
वहीं, कोयलानगर में शनिवार की देर रात युवक को चोर समझकर पीटने के मामले में 20 पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोयलानगर चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की देर रात को न्यू आजाद नगर में एक खाली प्लॉट में चोरों के छिपे होने की सूचना मिली थी। वह फोर्स के साथ प्लॉट पहुंचे तो कुछ नहीं मिला। उसी के कुछ देर बाद सूचना मिली कि इलाके में ही सुशीला आटा चक्की के सामने की गली में कुछ लोगों ने एक युवक को पीटा है। उसे हैलट में भर्ती कराया गया है। युवक को अभी तक होश नहीं आया है। जांच पर पता चला कि वह नशे में जा रहा था। इस पर लोगों ने चोर के संदेह पर पीट दिया। इस पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
नेताजी नगर में चोर की अफवाह फैलाने पर पांच पर शांतिभंग की कार्रवाई
कानपुर। चकेरी पुलिस ने नेताजी नगर में चोर की अफवाह फैलाने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार देर रात को कृष्णानगर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि नेताजी नगर में कुछ अराजकतत्व चोर होने की झूठी अफवाह फैलाकर इलाके की शांतिभंग कर रहे हैं। उन्होंने साहदुल्लाहपुर निवासी राजेश कुमार, मनीष सिंह, प्रीतम चंद्र, श्याम सुंदर और अंशू जायसवाल को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। (संवाद)