{"_id":"6947f3eb7b97c047b80be0d7","slug":"two-selected-in-national-roll-ball-championship-grnoida-news-c-23-1-lko1064-83468-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में दो चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में दो चयनित
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। जम्मू स्थित मौलाना आजाद स्टेडियम में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने जा रही 17वीं जूनियर नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चैंपियनशिप में जेबीएम स्कूल नोएडा के दक्षा देवला और फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा के शिवम वर्मा का चयन हुआ है। गौतमबुद्ध रोल बाल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मोहित दलगीर और मुख्य कोच मिलिंद शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के कोलंबिया इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले अभ्यास शिविर में 25 से 27 दिसंबर तक शामिल होंगे। दोनों खिलाड़ी 28 दिसंबर को गाजियाबाद से जम्मू के लिए रवाना होंगे। ब्यूरो
जेडी नोएडा निंजाज की जर्सी लांच
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 में शामिल होने वाली जेडी नोएडा निंजाज की जर्सी रविवार को अल्फा-1 में लांच की गई। इसके साथ ही ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर लीग को लीड कर रहे संभव जैन ने कहा कि कबड्डी देश की मिट्टी की खुशबू में जन्मा खेल है। आज जब उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रदेश की नई पहचान बन रही है। जेडी नोएडा निंजाज जैसी टीमें न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच दे रही हैं बल्कि लोकल के खिलाड़ियों की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रही हैं। इस मौक पर दीपक नागर, परियेक नागर, ब्रह्म पाल नागर, चाचा हिन्दुस्तानी, हरेन्द्र भाटी,सतेंद्र भाटी,नरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहें। ब्यूरो
हंटर क्वींनस और इनक्रेडिबल वारियर्स जीती
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी की महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें दो मैच खेले गए। पहले मैच हंटर क्वींनस और सी पावर और दूसरा मैच इनक्रेडिबल वारियर्स और एलिगेंट स्वायड के बीच खेला गया। सी पावर ने 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंटर क्वींनस ने 9.4 ओवर में 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में इनक्रेडिबल वारियर्स ने 135 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए। जबकि एलिगेंट स्वायड छह विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई। उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीम की महिला खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। ब्यूरो
Trending Videos
जेडी नोएडा निंजाज की जर्सी लांच
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 में शामिल होने वाली जेडी नोएडा निंजाज की जर्सी रविवार को अल्फा-1 में लांच की गई। इसके साथ ही ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर लीग को लीड कर रहे संभव जैन ने कहा कि कबड्डी देश की मिट्टी की खुशबू में जन्मा खेल है। आज जब उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रदेश की नई पहचान बन रही है। जेडी नोएडा निंजाज जैसी टीमें न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच दे रही हैं बल्कि लोकल के खिलाड़ियों की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रही हैं। इस मौक पर दीपक नागर, परियेक नागर, ब्रह्म पाल नागर, चाचा हिन्दुस्तानी, हरेन्द्र भाटी,सतेंद्र भाटी,नरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहें। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
हंटर क्वींनस और इनक्रेडिबल वारियर्स जीती
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी की महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें दो मैच खेले गए। पहले मैच हंटर क्वींनस और सी पावर और दूसरा मैच इनक्रेडिबल वारियर्स और एलिगेंट स्वायड के बीच खेला गया। सी पावर ने 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंटर क्वींनस ने 9.4 ओवर में 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में इनक्रेडिबल वारियर्स ने 135 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए। जबकि एलिगेंट स्वायड छह विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई। उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीम की महिला खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। ब्यूरो