RTE दाखिला प्रक्रिया में देरी: ग्रेनो में सत्र 2026-27 के लिए दो फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, कई नियम बदले
आरटीई के तहत सत्र 2026-27 में निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर दाखिला दो महीने की देरी से दो फरवरी से शुरू होगा। पोर्टल अपडेट न होने से प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। इस बार करीब 12 हजार सीटें आरक्षित की गई हैं।
विस्तार
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2026-27 के लिए निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीट पर दाखिला दो महीने की देरी के साथ दो फरवरी से शुरू होंगे। पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण प्रकिया दो महीने लेट हो गई। इसके साथ ही कई नए नियमों को पोर्टल पर जोड़ा नहीं जा सका। पिछले दो वर्षों से प्रकिया एक दिसंबर से शुरू हो जाती थी, जिसमें चार चरण होते थे। इस सत्र में प्रकिया के देर होने के कारण एक चरण को कम कर दिया गया है। अब आरटीई के तहत तीन चरण में दाखिले मिलेंगे। एक चरण कम हो जाने से अभिभावकों में निराशा है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही ने बच्चों से एक चरण छीन लिया।
अधिकारियों ने बताया कि अभिभावकों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रकिया अपनाना पड़ेगा। इस तीन चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन के बाद स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया ई-लॉटरी के जरिये होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष आरटीई के तहत निजी स्कूलों में करीब 12 हजार सीटें आरक्षित की गई हैं।
1264 स्कूलों की यूडाइस पोर्टल से मैपिंग की गई है। पिछले साल की अपेक्षा करीब करीब चार हजार सीटें कम हो गई है। पिछले सत्र में निजी स्कूलों में 16,516 सीटें थीं। विभाग की ओर से हेल्प डेल्क का गठन किया गया। जनपद स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटर की टीम बनाई गई है। वहीं ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक एमआईएस की टीम का गठन किया गया है। यदि किसी भी अभिभावक को आवेदन करने में कोई दिक्कत आएगी तो वह इन्हें फोन कर सकेंगे। आवेदन के अच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://rte25.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के जो दस्तावेज तैयार कराने होंगे, उसमें आय-प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि होंगे।
| चरण | आवेदन करने की तिथियां | बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन व लॉक करने की अंतिम तिथि | लाटरी निकालने की तिथि | बीएसए द्वारा विद्यालयों को आवंटन के सापेक्ष नामांकन किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये जाने की अंतिम तिथि |
| प्रथम | 02 फरवरी-16 फरवरी तक | 02 फरवरी-16 फरवरी तक | 18 फरवरी | 20 फरवरी |
| द्वितीय | 21 फरवरी-07 मार्च तक | 21 फरवरी-07 मार्च तक | 09 मार्च | 11 मार्च |
| तृतीय | 12 मार्च-25 मार्च तक | 12 मार्च-25 मार्च तक | 27 मार्च | 29 मार्च |
दो फरवरी से आरटीई के तहत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। हेल्प डेस्क का भी गठन कर दिया गया है। किसी को कोई परेशानी हो तो वह बीएसए कार्यालय से संपर्क कर सकता है। -राहुल पंवार, बीएसए