{"_id":"6945479dbedc920fbe03085e","slug":"up-big-news-allahabad-high-court-rejected-petition-demanding-quashing-of-fir-lodged-in-cough-syrup-case-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: कफ सिरप कांड पर CM योगी का बड़ा बयान... अखिलेश ने कसा तंज, कोर्ट का बड़ा फैसला; पढ़ें बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: कफ सिरप कांड पर CM योगी का बड़ा बयान... अखिलेश ने कसा तंज, कोर्ट का बड़ा फैसला; पढ़ें बड़ी खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:10 PM IST
सार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। जहरीले कफ सिरप कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया, जिस पर अखिलेश यादव शायरी के जरिए तंज कसते नजर आए। वहीं कफ सिरप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आइए, इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
विज्ञापन
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। जहरीले कफ सिरप कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया, जिसपर अखिलेश यादव ने शायरी के माध्यम से तंज कसते हुए नजर आए। वहीं प्रदेश के चर्चित कफ सिरप मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग वाली अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। आइए, शुक्रवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
जहरीले कफ सिरप कांड पर सीएम योगी का बड़ा बयान
यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीले कफ सिरप कांड को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मामले में व्यापक गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। उनके संबंध सपा नेताओं से सामने आए हैं। अभी जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सपा का माफियाओं से संबंध तो जगजाहिर हैं। इस पूरे मामले की जांच राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है। इसमें यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन-किन लोगों को इसमें धन गया है ये सारी बातें जांच में सामने आ जाएंगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश ने सीएम योगी के तंज पर किया पलटवार
यूपी विधानमंडल के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक जो भी गिरफ्तारियां हुई हैं उन अभियुक्तों के सपा से संबंध पाए गए हैं। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। जिसका अखिलेश यादव ने एक्स पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर कहा, जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ। ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह बात हर व्यक्ति जानता है कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ या उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कफ सिरप मामले में का बड़ा फैसला
प्रदेश के चर्चित कफ सिरप मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग वाली अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। मुख्य आरोपी शुभम अग्रवाल समेत 40 आरोपियों ने गिरफ्तारी से रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों की अर्जी खारिज कर दी। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। कोडीनयुक्त कफ सिरप कांड की जांच में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ आलम बाग के पास से सहारनपुर से दो अभियुक्त अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में 25 हजार रुपये के इनामी शुभम जायसवाल का पूरा नेटवर्क सामने आया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में मायावती ने की बैठक
लखनऊ में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आल इंडिया बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यूपी व उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों के पदाधिकारियों शामिल हुए। मायावती ने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य संगठनात्मक कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित कर इस अभियान पर फोकस करें, ताकि गरीब, मजदूर व बहुजन समाज के लोग वोटर लिस्ट से वंचित न रहें। मायावती ने राज्यवार रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान संगठन की मजबूती, जनाधार बढ़ाने व आर्थिक सहयोग पर पिछली बैठकों के निर्देशों का पालन न होने पर नाराजगी जताई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक ऑटो का गेट खुलने से मां-बेटी नीचे गिर गईं। इसी समय पीछे से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसे में अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली माफी निवासी सोनी (28) और उनकी तीन वर्षीय बेटी सोनाक्षी की मौत हुई है। बताया गया कि सोनी अपनी मां के त्रयोदशी संस्कार में गई थीं। वहां से स्नान और पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि आश्रम दर्शन के लिए परिवार के साथ जा रही थीं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Trending Videos
जहरीले कफ सिरप कांड पर सीएम योगी का बड़ा बयान
यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीले कफ सिरप कांड को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मामले में व्यापक गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। उनके संबंध सपा नेताओं से सामने आए हैं। अभी जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सपा का माफियाओं से संबंध तो जगजाहिर हैं। इस पूरे मामले की जांच राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है। इसमें यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन-किन लोगों को इसमें धन गया है ये सारी बातें जांच में सामने आ जाएंगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश ने सीएम योगी के तंज पर किया पलटवार
यूपी विधानमंडल के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक जो भी गिरफ्तारियां हुई हैं उन अभियुक्तों के सपा से संबंध पाए गए हैं। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। जिसका अखिलेश यादव ने एक्स पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर कहा, जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ। ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह बात हर व्यक्ति जानता है कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ या उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कफ सिरप मामले में का बड़ा फैसला
प्रदेश के चर्चित कफ सिरप मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग वाली अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। मुख्य आरोपी शुभम अग्रवाल समेत 40 आरोपियों ने गिरफ्तारी से रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों की अर्जी खारिज कर दी। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। कोडीनयुक्त कफ सिरप कांड की जांच में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ आलम बाग के पास से सहारनपुर से दो अभियुक्त अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में 25 हजार रुपये के इनामी शुभम जायसवाल का पूरा नेटवर्क सामने आया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में मायावती ने की बैठक
लखनऊ में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आल इंडिया बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यूपी व उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों के पदाधिकारियों शामिल हुए। मायावती ने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य संगठनात्मक कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित कर इस अभियान पर फोकस करें, ताकि गरीब, मजदूर व बहुजन समाज के लोग वोटर लिस्ट से वंचित न रहें। मायावती ने राज्यवार रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान संगठन की मजबूती, जनाधार बढ़ाने व आर्थिक सहयोग पर पिछली बैठकों के निर्देशों का पालन न होने पर नाराजगी जताई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक ऑटो का गेट खुलने से मां-बेटी नीचे गिर गईं। इसी समय पीछे से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसे में अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली माफी निवासी सोनी (28) और उनकी तीन वर्षीय बेटी सोनाक्षी की मौत हुई है। बताया गया कि सोनी अपनी मां के त्रयोदशी संस्कार में गई थीं। वहां से स्नान और पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि आश्रम दर्शन के लिए परिवार के साथ जा रही थीं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन