{"_id":"693180b9e36d62676807d04a","slug":"vijay-yadav-academy-won-by-228-runs-grnoida-news-c-23-1-lko1064-82104-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 228 रन से जीती विजय यादव अकादमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 228 रन से जीती विजय यादव अकादमी
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। सीके प्ले स्टेशन क्रिकेट मैदान पर चल रहे जेके अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैच में विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने डायनामिक क्रिकेट अकादमी को 288 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय यादव अकादमी ने 40 ओवर के मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया। संदीप परिहार ने 109 गेंद पर 22 चौके व पांच छक्कों की मदद से 171 रन की पारी खेली। निखिल कुमार ने 97 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामिक अकादमी की टीम दस विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। संदीप परिहार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फ्रेश स्टार्ज ने व्हाइटवॉल्व्स को हराया
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे सेंचुरियन लीग सीजन-14 के लीग मैच में फ्रेश स्टार्ज ने व्हाइटवॉल्व्स-11 को 25 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेश स्टार्ज ने टी-20 मुकाबले में नौ विकेट के विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हाइटवॉल्व्स-11 की टीम सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी। राहुल शर्मा ने 73 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
फ्रेश स्टार्ज ने व्हाइटवॉल्व्स को हराया
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे सेंचुरियन लीग सीजन-14 के लीग मैच में फ्रेश स्टार्ज ने व्हाइटवॉल्व्स-11 को 25 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेश स्टार्ज ने टी-20 मुकाबले में नौ विकेट के विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हाइटवॉल्व्स-11 की टीम सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी। राहुल शर्मा ने 73 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन