{"_id":"6942a8c794f32448f1045962","slug":"workshop-at-its-college-grnoida-news-c-23-1-lko1064-83107-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आईटीएस कॉलेज में कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आईटीएस कॉलेज में कार्यशाला
विज्ञापन
विज्ञापन
आईटीएस कॉलेज में कार्यशाला
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस साइंसेज में रीसेंट एडवांसेज इन इलेक्ट्रोफिजिकल एजेंट्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बीपीटी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के प्रोफेसर डॉ. स्वामीनाथन ने इंटरैक्टिव क्विज के माध्यम से छात्रों की समझ को परखा। एडवांस्ड कॉम्बिनेशन यूनिट तथा फंक्शनल इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन युक्त एडवांस्ड न्यूरो-रिहैबिलिटेशन मशीन का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। ब्यूरो
छात्राओं ने बनाया कोरियन व्यंजन किम्बाप
नोएडा। कोरियन एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में महामाया बालिका इंटर कॉलेज में पारंपरिक कोरियन व्यंजन शाकाहारी किम्बाप बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरियन एजुकेशन सेंटर की निदेशक को हो जियोंग शामिल हुई। इस दौरान छात्राओं को बिना आग का उपयोग किए किम्बाप बनाने की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन महामाया बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका हिमांशी रानी के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय की कोरियन भाषा शिक्षिका मिह्ये किम का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ छाया जैन ने आयोजकों और छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। ब्यूरो
Trending Videos
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस साइंसेज में रीसेंट एडवांसेज इन इलेक्ट्रोफिजिकल एजेंट्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बीपीटी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के प्रोफेसर डॉ. स्वामीनाथन ने इंटरैक्टिव क्विज के माध्यम से छात्रों की समझ को परखा। एडवांस्ड कॉम्बिनेशन यूनिट तथा फंक्शनल इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन युक्त एडवांस्ड न्यूरो-रिहैबिलिटेशन मशीन का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। ब्यूरो
छात्राओं ने बनाया कोरियन व्यंजन किम्बाप
नोएडा। कोरियन एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में महामाया बालिका इंटर कॉलेज में पारंपरिक कोरियन व्यंजन शाकाहारी किम्बाप बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरियन एजुकेशन सेंटर की निदेशक को हो जियोंग शामिल हुई। इस दौरान छात्राओं को बिना आग का उपयोग किए किम्बाप बनाने की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन महामाया बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका हिमांशी रानी के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय की कोरियन भाषा शिक्षिका मिह्ये किम का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ छाया जैन ने आयोजकों और छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन