{"_id":"68a9ae2873c873346b01b208","slug":"worm-found-in-chole-bhature-in-private-school-canteen-in-greater-noida-2025-08-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भटूरे में मिला 'कीड़ा': स्कूल कैंटीन के खाने में मिलने से हंड़कंप, अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भटूरे में मिला 'कीड़ा': स्कूल कैंटीन के खाने में मिलने से हंड़कंप, अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर की शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 23 Aug 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा के एक निजी स्कूल की कैंटीन में छोले-भटूरे में कीड़ा मिला है। जिसकी अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। साथ ही इस घटना से नाराज हैं। खाद्य विभाग ने शिकायत मिलने पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्कूल कैंटीन के भटूरे में मि्ला कीड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निजी स्कूल की कैंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का आरोप है। एक अभिभावक का आरोप है कि पीटीएम के दौरान वो कैंटीन में छोले-भटूरे खाने पहुंचे थे। भटूरे पर कीड़ा मिला। उन्होंने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर प्रशासन से की है। वहीं खाद्य विभाग ने जानकारी से इंकार किया है। अफसरों का कहना है कि शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
निवासियों ने बताया कि शनिवार को स्कूल में पीटीएम थी। बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे थे। तभी कुछ अभिभावक बच्चों के साथ कैंटीन में खाना खाने चले गए। एक अभिभावक ने कैंटीन में छोले भटूरे का ऑर्डर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि जब छोले भटूरे उनकी टेबल पर पहुंचे तो भटूरे के ऊपर कीड़ा था। जो मरा हुआ था। साथ ही वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी।
अभिभावकों का कहना है कि बड़ी संख्या में रोजाना बच्चे कैंटीन में खाना खाते हैं। अगर गंदगी रहेगी और साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो बच्चों के बीमार होने का खतरा रहेगा। अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।
वहीं सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा का कहना है कि अभी किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है। सोशल मीडिया का संज्ञान लेकर स्कूल की कैंटीन का निरीक्षण किया जाएगा।