{"_id":"66458ef594c3a5e6d700528a","slug":"panic-created-over-information-about-bomb-in-air-india-flight-2024-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखी मिली यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखी मिली यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 16 May 2024 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
एयर इंडिया प्लेन में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर बम लिख हुआ था। सूचना के बाद पूरी फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामान से लेकन फ्लाइट के कोने-कोने को खंगाला गया। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एयर इंडिया
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
आईजीआई हवाईअड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उस समय दहशत फैल गई, जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा, जिस पर बम शब्द लिखा हुआ था।

Trending Videos
बम की सूचना पर तुरंत यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची बम एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बाद में यात्री दूसरी से यात्रियों को रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया प्लेन में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर बम लिख हुआ था। जिसे देखते ही यात्री और चालक दल में हड़कंप मच गया। यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि घंटों छानबीन के बाद भी कुछ नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक, 15 मई की शाम लगभग 7:30 बजे वड़ोदरा के लिए प्रस्थान करने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पाए जाने के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई, जिस पर बम शब्द लिखा हुआ था। सूचना के बाद पूरी फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाया गया। फ्लाइट के कोने-कोने से लेकर यात्रियों के सामान तक को खंगाला गया। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।