{"_id":"67504a31ad263dcfc1047aab","slug":"rouse-avenue-court-grants-bail-to-aap-mla-naresh-balyan-2024-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: AAP विधायक नरेश बाल्यान को राहत, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: AAP विधायक नरेश बाल्यान को राहत, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 04 Dec 2024 05:55 PM IST
विज्ञापन

AAP विधायक नरेश बाल्यान
- फोटो : facebook/Naresh Balyan
विज्ञापन
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक नरेश बाल्यान को जमानत दे दी है। उन्हें 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है।

Trending Videos
भाजपा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर एक आप विधायक का एक ऑडियो क्लिप जारी किया। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था। भाजपा ने कहा कि नरेश बाल्यान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में विधायक को शनिवार को पूछताछ के लिए अपराध शाखा के कार्यालय बुलाया गया था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू एक कुख्यात गैंगस्टर है। बताया जा रहा है कि वह वह इन दिनों यूके में मौजूद है।
कौन हैं नरेश बाल्यान
नरेश बाल्यान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बाल्यान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ। पहले यह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद यह भाजपा मे शामिल हो गए। 2014 में बाल्यान आप में शामिल हो गए और उत्तम नगर से 2015 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की।