सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Saurabh Bhardwaj called Chief Secretary of Delhi an agent of BJP during press conference

Delhi: मंत्री सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर तंज, दिल्ली के मुख्य सचिव को बताया एजेंट; जल संकट पर दो टूक जवाब

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 20 Jun 2024 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही हैं। जल संकट हो या फिर आचार संहिता का मुद्दा। सभी पर आप भाजपा पर हमलावर बनी हुई है। ताजा मामला दिल्ली के मुख्य सचिव से जुड़ा है। जिन्हें आप पार्टी भाजपा का एजेंट बता रही है।
 

Saurabh Bhardwaj called Chief Secretary of Delhi an agent of BJP during press conference
सौरभ भारद्वाज - फोटो : X/@AamAadmiParty
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को भाजपा का एजेंट बता दिया। साथ ही उन्होंने रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली के मुख्य सचिव के द्वारा भ्रष्ट आचरण का मुद्दा उठाया। 
loader
Trending Videos


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लोकसभा चुनावों में दिल्ली के मुख्य सचिव भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे थे। वह मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी कहा था कि दिल्ली का जलसंकट भाजपा द्वारा प्रायोजित संकट है। बार-बार अनुरोध करने के बाद भी भाजपा की हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है, पीने का पानी तक नहीं दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक कहते हैं, ये तो बताइए दिल्ली के लोगों का गुनाह क्या है? हम आपसे अतिरिक्त पानी नहीं मांग रहे हैं, जो हमारे हक का 100 एमजीडी पानी है। वही पानी रोका जा रहा है, वो पानी हमें दें।


 
आगे कहा कि पिछले दो से तीन महीने जब देश में आचार सहिंता लगी हुई थी। उस दौरान हमने जब भी मुख्य सचिव को बैठक के लिए कहा तो उन्होंने आचार सहिंता का हवाला दिया। मैंने मुख्य सचिव को मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों की सैलरी न मिलने के संबंध में मीटिंग के लिए कहा लेकिन वो आचार सहिंता की बात कहकर मीटिंग में नहीं आये। वहीं इस दौरान वह दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार और कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ बैठकें करते रहे।

दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर भी जब मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सवाल पूछे गये तो उनका एक ही जवाब था कि आचार सहिंता लगी हुई है। मुख्य सचिव डॉक्टरों की सैलरी, अस्पतालों में दवाई की कमी को लेकर बैठक नहीं कर सकते। क्योंकि आचार सहिंता लगी हुई है। लेकिन वो भाजपा के उम्मीदवार के साथ बैठकें कर रहे हैं। मैंने इस बारे में मुख्य सचिव और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा। लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है।

चुनाव के दौरान दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर बिधुड़ी दिल्ली के मुख्य सचिव से मिलते हैं। यह सरासर गैरकानूनी है। भारतीय संविधान के मुताबिक, अगर कोई सरकारी अधिकारी किसी भी उम्मीदवार की मदद करता है या फिर मदद का दिखावा भी करता है तो यह भ्रष्ट आचरण में आएगा। इसके साथ ही नियम यह भी कहता है कि अगर ऐसा होता है तो चुनाव रद्द कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed