{"_id":"69403809af3b111eb70f9e11","slug":"traffic-police-challaned-24000-vehicles-during-operation-chakravyuh-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-116353-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 24 हजार वाहनों का किया चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 24 हजार वाहनों का किया चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिसंबर से रोजाना दो-दो घंटे चलाया अभियान, 144 गाड़ियों को किया ज़ब्त
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया। ऑपरेशन के तहत 24 हजार से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया और 144 गाड़ियों को जब्त किया गया। साथ ही, इस अभियान के दौरान एक गाड़ी में नशीले पदार्थ मिलने पर तिमारपुर थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नए विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर की पहल पर ये ऑपरेशन शुरू किया गया था।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन ने लोकल पुलिस और पीसीआर के साथ मिलकर 1 दिसंबर, 2025 से दो हफ्ते के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया। यह ऑपरेशन चुनी हुई जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए चलाया गया। विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन को अचानक चुनी गई जगह पर चलाया जाता था। ये अभियान एक जगह पर सिर्फ दो घंटे चलाया जाता था। इसमें चुनी हुई जगहों, जैसे कि व्यस्त चौराहों, मार्केट हब और दुर्घटना संभावित जगहों के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए ताकि कोई भी नियम तोड़ने वाला बच न सके।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह का मकसद बार-बार होने वाले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकना और गंभीर और जानलेवा अपराधों जैसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, लापरवाही से गाड़ी चलाना (गलत साइड ड्राइविंग सहित), गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के अन्य मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके अनुशासित ड्राइविंग को बढ़ावा देना था। ऑपरेशन के दौरान ट्रैफिक नियमों के अलग-अलग उल्लंघनों के लिए कुल 24,841 चालान जारी किए गए। इसके अलावा, गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों और चोरी की गाड़ियों के मामलों में 144 गाड़ियां जब्त की गईं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया। ऑपरेशन के तहत 24 हजार से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया और 144 गाड़ियों को जब्त किया गया। साथ ही, इस अभियान के दौरान एक गाड़ी में नशीले पदार्थ मिलने पर तिमारपुर थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नए विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर की पहल पर ये ऑपरेशन शुरू किया गया था।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन ने लोकल पुलिस और पीसीआर के साथ मिलकर 1 दिसंबर, 2025 से दो हफ्ते के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया। यह ऑपरेशन चुनी हुई जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए चलाया गया। विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन को अचानक चुनी गई जगह पर चलाया जाता था। ये अभियान एक जगह पर सिर्फ दो घंटे चलाया जाता था। इसमें चुनी हुई जगहों, जैसे कि व्यस्त चौराहों, मार्केट हब और दुर्घटना संभावित जगहों के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए ताकि कोई भी नियम तोड़ने वाला बच न सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह का मकसद बार-बार होने वाले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकना और गंभीर और जानलेवा अपराधों जैसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, लापरवाही से गाड़ी चलाना (गलत साइड ड्राइविंग सहित), गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के अन्य मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके अनुशासित ड्राइविंग को बढ़ावा देना था। ऑपरेशन के दौरान ट्रैफिक नियमों के अलग-अलग उल्लंघनों के लिए कुल 24,841 चालान जारी किए गए। इसके अलावा, गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों और चोरी की गाड़ियों के मामलों में 144 गाड़ियां जब्त की गईं।