{"_id":"685358f33b3e935ce6006584","slug":"webinar-will-help-students-to-get-admission-in-graduation-in-delhi-university-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीयू : स्नातक में दाखिला लेने के लिए छात्रों की मदद करेगा वेबिनार, 26 जून को आयोजित किया जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीयू : स्नातक में दाखिला लेने के लिए छात्रों की मदद करेगा वेबिनार, 26 जून को आयोजित किया जाएगा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 19 Jun 2025 05:55 AM IST
विज्ञापन
सार
सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरा राउंड शुरू होगा। ऐसे में छात्रों के पंजीकरण और दाखिले को लेकर काफी सवाल है। छात्र वेबिनार के माध्यम से जान सकेंगे कि कैसे दाखिला लें।

दिल्ली विश्वविद्यालय
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक (यूजी) कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल पर पहला राउंड (पंजीकरण प्रक्रिया) शुरू हो चुका है। पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर अभी अंतिम तिथि जारी नहीं की गई है।

Trending Videos
सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरा राउंड शुरू होगा। ऐसे में छात्रों के पंजीकरण और दाखिले को लेकर काफी सवाल है। छात्र वेबिनार के माध्यम से जान सकेंगे कि कैसे दाखिला लें। इसके लिए डीयू वेबिनार की श्रृंखला आयोजित करने जा रहा है। इसमें पहला वेबिनार 26 जून को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी के अनुसार इन वेबिनार में छात्रों को स्नातक कोर्सेज की दाखिला प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मिलेगी। चूंकि डीयू सीयूईटी से दाखिले करता है और इस बार कुछ कोर्सेज की पात्रता में बदलाव हुआ है। ऐसे में वेबिनार के माध्यम से छात्र दाखिले व सीयूईटी के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके दाखिले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर वेबिनार आयोजित किए जाएंगे।
छात्र इनमें विशेषज्ञों से अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकेंगे। इनमें उन्हें दाखिला संबंधी जानकारी, फॉर्म भरने के तरीके, किन बातों का ध्यान रखना है,इसके संबंध में जानकारी मिलेगी। स्पोर्ट्स व ईसीए कोटा, एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य कोटे के छात्रों के लिए वेबिनार आयोजित होंगे। डीयू ने ऐसे ही वेबिनार कॉलेज स्तर पर भी आयोजित करने को कहा है।